Make 2021 your best year with IBM Developer
Make 2021 the year where you truly shine, grow, build & Code. Get support and motivation from the IBM Developer community. #IBMDeveloper #CodePatterns
Oppo F3 Plus भारत में पिछले हफ्ते लॉन्च हुआ था. भारत में इस फोन को एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया गया था. बेंचमार्किंग वेबसाइट GFXBench पर इस स्मार्टफोन को एंड्रॉयड नूगा के साथ लिस्ट किया गया है. इन शानदार प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है बहुत ही भारी डिस्काउंट, डील का फ़ायदा उठायें.
माना जा रहा है कि कंपनी इस स्मार्टफोन के लिए लेटेस्ट एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर की टेस्टिंग कर रही है और जल्द ही इसे डिवाइस के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा. भारत में इस फोन की कीमत 30,990 रुपए है और 1 अप्रैल से यह खऱीदारी के लिए उपलब्ध होगा.
इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप है. 16 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ 1/3 इंच सेंसर, अपर्चर f/2.0 और 8 मेगापिक्सल कैमरा मौजूद है. इसके अलावा इसमें ब्यूटिफाई 4.0 फीचर भी मौजूद है.
यह डिवाइस गोल्ड और ब्लैक कलर में उपलब्ध है. इस डिवाइस में 6 इंच स्क्रीन मौजूद है जिसका रिजल्यूशन 1920 x 1080 है. इस डिवाइस में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर मौजूद है. इस डिवाइस में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है.
कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में 4G, वाई फाई 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 4.1 और हाइब्रिड सिम स्लॉट मौजूद है. इस फोन का वजन 185 ग्राम है. इन शानदार प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है बहुत ही भारी डिस्काउंट, डील का फ़ायदा उठायें.
बजट सेगमेंट में स्नैपड्रैगन 662 SoC के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y31, कीमत और फीचर्स के बारे में जानें
22 Jan 2021
Nokia के नए फोन के स्पेक्स से उठा पर्दा, 10 हज़ार से भी सस्ते में लॉन्च होगा नया फोन
22 Jan 2021
सस्ते में घर लाना चाह रहे हैं नया AC तो अमेज़न की ये डील्स ज़रूर आएंगी पसंद
22 Jan 2021
Google Pay के माध्यम से कैसे करें अपना मोबाइल रिचार्ज, जानें स्टेप बाय स्टेप सबकुछ
22 Jan 2021
तगड़े प्रोसेसर और सबसे बढ़िया कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Vivo X60 Pro+, जानें किन फोंस से होगी सीधी टक्कर
22 Jan 2021