चीनी टेक कंपनी ओप्पो के लगभग सभी 5जी स्मार्टफोन अब यूजर्स को भारत में 5जी का असली अनुभव देने के लिए तैयार हैं। ओप्पो इंडिया ने एक आधिकारिक घोषणा में कहा है कि उसके ज्यादातर 5G डिवाइस भारत में Reliance Jio के स्टैंडअलोन 5G नेटवर्क के सपोर्ट के लिए तैयार हैं।
ओप्पो ने अपने यूजर्स को बेस्ट 5जी एक्सपीरियंस देने के लिए रिलायंस जियो के साथ पार्टनरशिप की है। कंपनी के स्मार्टफोन्स पर Jio की सेवाओं का लाभ उठाने वाले उपयोगकर्ताओं को अल्ट्रा-हाई स्पीड और जीरो लेटेंसी से लाभ होगा। ऐसा भी कह सकते है कि OPPO के स्मार्टफोन्स पर अब आपको 5G इंटरनेट का अलग ही अनुभव मिलने वाला है।
गौरतलब हो कि, ओप्पो मौजूदा मॉडलों को अपग्रेड कर रहा है। जिसके बाद इनपर Jio 5G बेहतरीन काम करने वाला है।
कंपनी जियो के स्टैंडअलोन 5जी नेटवर्क को सपोर्ट करने के लिए ओप्पो डिवाइसेज पर कंपनी की ओर से सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किए जा रहे हैं। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि डिवाइसेज को अपग्रेड करने से बेहतर कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलेगा। कंपनी के मॉडल कई 5G बैंड को सपोर्ट करते हैं।
वह डिवाइसेज जिनके लिए कंपनी पहले ही सॉफ्टवेयर अपडेट जारी कर चुकी है। इसमें Oppo Reno 8, Oppo Reno 8 Pro, Oppo Reno 7, Oppo F21 Pro 5G, Oppo F19 Pro+, Oppo K10 और Oppo A53s डिवाइस शामिल हैं। इसके अलावा अन्य डिवाइसेज को भी जल्द ही अपग्रेड किया जाएगा।
तकनीकी से जुड़ी सभी खबरों, प्रोडक्ट रिव्यू, साइंस-टेक फीचर और टेक अपडेट्स के लिए डिजिट.इन पर जाएँ या हमारे गूगल न्यूज पेज पर क्लिक करें।
ChatGPT को टक्कर देगा Google का नया पैंतरा, जानें टॉप फीचर
iPhone 14 और iPhone 14 Plus को खरीदें 11000 रुपये की छूट के साथ, देखें ऑफर
BSNL के यूजर्स हुए खुश, केवल 107 रुपये में 60 दिन का डेटा-कॉलिंग
Netflix के मसालेदार कंटेन्ट को फ्री में देखना चाहते हैं? ये रहा फ्री का उपाये
Redmi Note 12 5G vs Realme 10 Pro 5G: दो बजट फोन्स के बीच कड़ी टक्कर