Google ChatGPT को टक्कर देने आ रहा है Google Bard, ऐसे कर सकते हैं एक्सेस

Faiza Parveen द्वारा | पब्लिश किया गया 07 Feb 2023 19:27 IST
HIGHLIGHTS
  • गूगल ने ChatGPT के प्रतिस्पर्धी Bard की घोषणा कर दी है

  • Google Bard एक AI-संचालित चैटबॉट है

  • गूगल बार्ड अभी पब्लिक टेस्टिंग के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन कुछ चुनिंदा लोगों के पास इसका एक्सेस है

Google Bard एक AI-संचालित चैटबॉट है

गूगल ने ChatGPT के प्रतिस्पर्धी Bard की घोषणा कर दी है जो गूगल का अपना भाषा मॉडल- Language Model for Dialogue Applications (LaMDA) इस्तेमाल करता है। यह स्टेटमेंट गूगल के CEO Sundar Pichai द्वारा अरनिंग्स कॉल के दौरान कंपनी की प्रोग्रेस का विस्तार करने के कुछ दिनों बाद आई है। 

Advertisements
Advertisements

कॉल से पहले, गूगल मैनेजमेंट ने ChatGPT को “कोड रेड” के रूप में रेफर किया था क्योंकि, AI-संचालित प्लैटफॉर्म को दुनियाभर के यूजर्स की ओर से फेवरेबल रिस्पौंस मिला था। गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि यह आने वाले हफ्तों में Bard को बड़े पैमाने पर जनता के लिए उपलब्ध कराने से पहले “भरोसेमंद टेस्टर्स” के लिए उपलब्ध करा रहा है। वहीं दूसरी ओर, ChatGPT ने केवल दो महीनों में 100 मिलियन यूजर्स को पार कर दिया। 

Advertisements

Google Bard क्या है? यह कैसे काम करता है?

Google Bard एक AI-संचालित चैटबॉट है जो ChatGPT की तरह, एक बातचीत के तरीके से अलग-अलग पूछताछ का जवाब दे सकता है। 

गूगल के अनुसार, बार्ड फ्रेश और हाई-क्वालिटी के जवाब देने के लिए ऑनलाइन सूचना का इस्तेमाल करता है। गूगल का भाषा मॉडल LaMDA ट्रांसफॉर्मर पर डिजाइन किया गया है, जो कि एक न्यूरल नेटवर्क आर्किटेक्चर है, यह गूगल के चैटबॉट के सेंटर में है। 

Advertisements

चौंकाने वाली बात है कि, ChatGPT GPT-3 भाषा मॉडल पर आधारित है, जो इसी तरह ट्रांसफॉर्मर पर आधारित है। ट्रांसफॉर्मर को 2017 में गूगल रिसर्च द्वारा बनाया और ओपन-सोर्स किया गया था।

Advertisements

Google Bard को एक्सेस कैसे करें?

गूगल बार्ड अभी पब्लिक टेस्टिंग के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन कुछ चुनिंदा लोगों के पास इसका एक्सेस है। गूगल एक “LaMDA का एक हल्का मॉडल वर्जन” बना रहा है जो काफी कम कंप्यूटेशनल सोर्स का इस्तेमाल करता है। 

गूगल कुछ समय से अपने भाषा मॉडल पर काम कर रहा है, लेकिन कॉर्पोरेशन ने अपने एक कर्मचारी द्वारा लगाए गए चार्जेज़ को देखते हुए पब्लिक लॉन्च को रोक दिया।

Advertisements

FAQs 

1-क्या ChatGPT के लिए कोई एंड्रॉइड ऐप है?
अभी तक एंड्रॉइड फोंस के लिए कोई आधिकारिक ChatGPT ऐप नहीं है। 

2-ChatGPT को कैसे एक्सेस करें?
अगर labs.openai.com या beta.openai.com पर आपका अकाउंट पहले से ही है, तो आप chat.openai.com को एक्सेस करने के लिए वही लॉग-इन डिटेल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन अगर आपका अकाउंट नहीं है, तो आप chat.openai.com पर अपना अकाउंट बना सकते हैं।

Via

 

तकनीकी से जुड़ी सभी खबरों, प्रोडक्ट रिव्यू, साइंस-टेक फीचर और टेक अपडेट्स के लिए डिजिट.इन पर जाएँ या हमारे गूगल न्यूज पेज पर क्लिक करें।

Advertisements
Faiza Parveen

Email Faiza Parveen

WEB TITLE

Google announced ChatGPT competitor Bard

Trending Articles