Infinix भारत में InBook X1 स्लिम लैपटॉप लॉन्च हो गया है। पिछले साल, कंपनी ने भारत में Infinix InBook X1-series लैपटॉप को पेश किया था जिसके बेस वेरिएंट की कीमत Rs 35,999 है जबकि हाई-एंड i7 मॉडल की कीमत Rs 55,999 है। इन लैपटॉप्स को Flipkart पर सेल किया जा रहा है। ये लैपटॉप Rs 6000 के डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। कंपनी अब अपने लैपटॉप पोर्टफोलियो को भारत में बढ़ाते हुए InBook X1 Slim को लॉन्च करने वाला है।
कंपनी 15 जून को भारत में Infinix InBook X1 Slim को लॉन्च करेगी। Infinix का दावा है कि इसे मल्टीपल लीडिंग फीचर्स का साथ दिया गया है, जिससे हम कुछ अच्छे फीचर्स की उम्मीद रख सकते हैं। Infinix InBook X1 Slim की थिकनेस 14.88mm है जबकि वज़न 1.24kg है।
Infinix InBook X1 Slim को ऑल-मेटल बॉडी के साथ पेश किया जाएगा और लैपटॉप रेड, ग्रीन, ब्लू और ग्रे कलर में आएगा। डिवाइस को बड़ी बैटरी और टाइप-C पोर्ट के साथ पेश किया जाएगा।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, InBook X1 Slim पिछले Infinix InBook X2 का रीब्रांडेड वर्जन होगा जिसे कंपनी ने जनवरी में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था। अभी यह साफ नहीं है कि InBook X1 Slim को पिछले लैपटॉप जैसे ही स्पेक्स और फीचर्स के साथ लाया जाएगा या नहीं।
मेटा ने नए लाइव-स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का किया परीक्षण
08 Aug 2022
निकॉन, पैनासोनिक ने लो-एंड कॉम्पैक्ट डिजिटल कैमरा प्रोडक्शन को रोका
08 Aug 2022
प्रीमियम 700 मेगाहट्र्ज बैंड के साथ जियो ने प्रतिद्वंद्वियों पर बनाई बढ़त, निकल गया बेहद आगे
08 Aug 2022
जियो ने नया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म किया लॉन्च, Gaming का एक्सपीरियंस हो जाएगा सबसे जुदा
08 Aug 2022
बजट में चाहिए स्टाइलिश ब्लूटूथ कॉलिंग वॉच तो Shaaimu SmartFit Pro1 को कर सकते हैं कन्सिडर
07 Aug 2022