CES 2017 शो के दौरान स्टेज पर सैमसंग ने भी अपना जलवा आखिर बिखेर ही दिया. दक्षिण कोरियाई कंपनी ने दो नए क्रोमबुक्स लॉन्च किये है – Chromebook Plus तथा Chromebook Pro. दोनों क्रोमबुक्स मेटल बॉडी के साथ आते है तथा इनके स्पेसिफिकेशन भी लगभग एक जैसे ही है. इन दोनों लैपटॉप्स की बिक्री फरवरी में शुरू होगी हालांकि अगर आप चाहे तो इसे सैमसंग की वेबसाइट पर जाकर प्री-आर्डर कर सकते है.
अब बात करते है स्पेसिफिकेशन की. इन दोनों लैपटॉप्स में मात्र एक असमानता है और वो ये है कि क्रोमबुक प्लस हेक्सा-कोर OP1 प्रोसेसर के साथ आता है, वहीं क्रोमबुक प्रो में इंटेल M3 प्रोसेसर लगा है. दोनों लैपटॉप्स के बाकी के स्पेसिफिकेशन एक जैसे ही है. दोनों ही क्रोमबुक्स में 12.3 इंच एलइडी डिस्प्ले लगी है जिसे आप 360 डिग्री तक घुमा सकते है. मतलब आप इसका इस्तेमाल एक टेबलेट तथा लैपटॉप दोनों के रूप में कर सकते है. इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2400 x 1600 पिक्सल है.
एक नज़र इस पर भी: CES 2017 शो पर इंटेल ने लॉन्च किये 5 नए NUC मिनी कंप्यूटर
दोनों क्रोमबुक्स में 4GB की LPDDR3 रैम लगी है तथा ये 32GB की इंटरनल स्टोरेज क्षमता के साथ आते है. दोनों लैपटॉप में एक ही बैटरी लगी है तथा दोनों का वजन 1.08 किलोग्राम है. बाकी के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो सैमसंग ने दोनों ही क्रोमबुक्स में यूएसबी टाइप-सी तथा माइक्रो-एसडी पोर्ट को लगाया है.
अपना पसंदीदा लैपटॉप : Google CHROMEBOOK अमेज़न पर 5,119/- रूपये में खरीदें
Samsung Galaxy Unpacked 2022: आज होने वाला है सैमसंग का ये अनोखा ईवेंट, देखें क्या हो सकता है लॉन्च
10 Aug 2022
iQOO Z6x और Vivo X80 Lite 5G को Google Play की लिस्ट में किया गया स्पॉट, जानें डिटेल
10 Aug 2022
BSNL और Reliance Jio के इन प्लांस के बीच क्या है बड़ा अंतर, यहाँ समझिए डीटेल में
10 Aug 2022
iPhone 14 की Supply Chain पर नहीं पड़ेगा कोई असर! देखें क्या कहते हैं विश्लेषक
10 Aug 2022
Moto G32 भारत में हुआ लॉन्च, जानें इसके फीचर और स्पेक्स के साथ कीमत
10 Aug 2022