Infinix ने अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन्स को लॉन्च करके सभी को चौंकाया है। मुझे याद है बजट स्मार्टफोन्स से शुरू हुई यह यात्रा अब प्रीमियम सेगमेंट तक आ पहुंची है। इसके अलावा कंपनी ने इसके बाद मात्र स्मार्टफोन तक ही सिमट कर न रहने की अपनी जिद को स्मार्ट टीवी और अब लैपटॉप तक बढ़ा दिया है। अभी दिसम्बर में ही कंपनी ने लैपटॉप सेगमेंट की अपनी यात्रा को शुरू किया था, इसके बाद कंपनी ने कुछ स्लिम लैपटॉप लॉन्च करके सभी के ध्यान को अपनी ओर आकर्षित किया था।
इसके अलावा 16 सितंबर को कंपनी की की ओर से दो नए टीवी भी लॉन्च कर दिया गए हैं, इन दोनों ही टीवी के बारे में आप यहाँ सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि इस लॉन्च ईवेंट पर ही हमें एक नए लैपटॉप के बारे में कुछ कुछ जानकारी प्राप्त हुई है। असल में कंपनी की ओर से ऐसी जानकारी दी गई है कि इस लैपटॉप को आने वाले कुछ ही हफ्तों में इंडिया के बाजार में लॉन्च किया जाने वाला है।
TV लॉन्च के दौरान Digit के साथ बात करते हुए कंपनी के प्रोडक्ट हेड कमल पांडे की ओर से इस नए लैपटॉप के बारे में कुछ जानकारी प्राप्त हुई है, जो यहाँ हम आपके साथ साझा करने वाले हैं। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Infinix की ओर से Infinix InBook X2 Plus लैपटॉप को Flipkart Big Billion Days Sale (Festive Season) के दौरान ही लॉन्च किया जा सकता है। कमल पांडे की ओर से कहा गया है कि यह लैपटॉप 2 से 3 हफ्ते में ही बाजार में आने वाला है, यानि सेल के दौरान ही इस लैपटॉप को कंपनी लॉन्च कर सकती है।
हालांकि कमल की ओर से इस लैपटॉप के बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं दी गई है, लेकिन उन्होंने कहा है कि, “नया आगामी लैपटॉप (Infinix InBook X2 Plus) कई कलर ऑप्शन के साथ आ सकता है, इतना ही नहीं उन्होंने कहा है कि इसकी डिस्प्ले बड़ी होने वाली है। यह एक मेटल बॉडी डिजाइन से लैस होगा। इसमें आपको फास्ट स्टॉरिज और ताकतवर 65W फास्ट चार्जिंग से लैस बैटरी मिलने वाली है।”
हालांकि कमल ने यह भी कहा है कि जैसे जैसे इस लैपटॉप के लॉन्च के पास वो जाएंगे इस लैपटॉप यानि InBook X2 Plus के और भी फीचर सामने आने वाले हैं।
तकनीकी से जुड़ी सभी खबरों, प्रोडक्ट रिव्यू, साइंस-टेक फीचर और टेक अपडेट्स के लिए डिजिट.इन पर जाएँ या हमारे गूगल न्यूज पेज पर क्लिक करें।
ChatGPT को टक्कर देगा Google का नया पैंतरा, जानें टॉप फीचर
iPhone 14 और iPhone 14 Plus को खरीदें 11000 रुपये की छूट के साथ, देखें ऑफर
BSNL के यूजर्स हुए खुश, केवल 107 रुपये में 60 दिन का डेटा-कॉलिंग
Netflix के मसालेदार कंटेन्ट को फ्री में देखना चाहते हैं? ये रहा फ्री का उपाये
Redmi Note 12 5G vs Realme 10 Pro 5G: दो बजट फोन्स के बीच कड़ी टक्कर