भारत संचार निगम लिमिटेड यानि BSNL की ओर से दो नए प्रीपेड रिचार्ज प्लांस को पेश किया गया है। इन प्लांस को लॉन्च करके यूजर्स को ज्यादा ऑफर देने के अपने लक्ष्य को BSNL ने फिर से पूरा किया है। इन दोनों ही प्लांस को कंपनी ने 228 रुपये और 239 रुपये की कीमत में पेश किया है। इसके अलावा आपको जानकारी के लिए बता देते है की कंपनी ने इन प्लांस को 30 दिनों की वैलिडीटी के लिए पेश किया है। इन प्लांस को यूजर्स 1 जुलाई, 2022 से खरीद सकते हैं। यानि इन्हें बाजार में आए अब लगभग 6 दिन हो चुके हैं।
यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है की 228 रुपये की कीमत में आने वाले प्लान में यूजर्स को 2GB डेली डेटा दिया जा रहा है, साथ ही इस प्लान में आपको डेली 100 SMS की भी सुविधा मिलती है। इतना ही नहीं, BSNL के इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ भी मिलता है। इस बीएसएनएल प्रीपेड प्लान में आपको Arena Mobile Gaming Service का एक्सेस भी मिलता है। आइए अब जानते है कि आखिर दूसरे प्लान में आपको क्या ऑफर किया जा रहा है।
अगर हम दूसरे यानि 239 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की चर्चा करें तो आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस प्लान में आपको सबकुछ पिछले प्लान जैसा ही मिलता है, हालांकि इस प्लान में आपको अलग से जो मिल रहा है वह मात्र 10 रुपये का टॉकटाइम है। हालांकि इसके अलावा आपको सभी कुछ वैसा ही मिल रहा है जैसा आपने 228 रुपये वाले प्लान में देखा है।
'जीवी 2' के लिए सिनेमाघरों पर ओटीटी क्यों : निर्माता सुरेश कामात्ची
14 Aug 2022
इन 5 देशभक्ति ऑडियोबुक के साथ मनाएं आजादी का अमृत महोत्सव
14 Aug 2022
माइक्रोसॉफ्ट ने एप्पल पेंसिल के हैंडराइटिंग-टू-टेक्स्ट फीचर संग जारी किया नया बीटा वर्जन
14 Aug 2022
जूम इंस्टॉलर दोष हमलावरों को मैक तक रूट एक्सेस करने की देगा अनुमति: रिपोर्ट
14 Aug 2022
ज्यादा सर्च के लिए Google AI-Based Content परामर्श पर कर रहा काम, देखें आपको कैसे मिलेगा फायदा
13 Aug 2022