रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) ने अपने प्लांस (Plans) की लिस्ट में एक नया प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) ऐड किया था, इस प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) को खासतौर पर उन लोगों के लिए पेश किया गया, जो ज्यादा डेटा (Data) का इस्तेमाल करते हैं, इसके अलावा आजकल अभी तक भी वर्क फर्म होम की प्रक्रिया चल रही है। इसी कारण यह प्लान (Plan) ज्यादा से ज्यादा लोगों के लिए एक खुशी की खबर लेकर आया है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस प्लान (Plan) को Jio की ओर से 2999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था।
यह भी पढ़ें: Jio का धांसू रिचार्ज प्लान, देखें मात्र 155 रुपये एक लॉंग टर्म प्लान के बेनेफिट कैसे करता है ऑफर
इतना ही नहीं इस प्लान (Plan) में आपको एक साल की वैलिडिटी (Validity) भी मिल रही है, यानि इस प्लान (Plan) में मिलने वाले लाभ जिनका जिक्र अभी हम करने वाले हैं, 365 दिनों तक मिलने वाला है। इस Jio Recharge Plan में आपको एक साल तक डेली 2.5GB डेटा (Data) मिलने वाला है, इतना ही इस प्लान (Plan) में आपको डेली 100 SMS भी मिलते हैं, इसके अलावा प्लान (Plan) में आपको अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) का भी लाभ मिल रहा है। सामान्य डेटा (Data) लाभों के अलावा, प्लान (Plan) JioMart और अन्य Jio सेवाओं पर छूट प्रदान करता है।
इस प्लान (Plan) को आप jio.com पर जाकर आसानी से देख सकते हैं, हालांकि आप नीचे भी इस प्लान (Plan) के बारे में जानकारी ले सकते हैं। आपको बता देते है कि इस प्लान (Plan) के साथ आपको 20% JioMart Maha Cashback offer भी मिल रहा है, इसके अलावा प्लान (Plan) वेबसाइट पर इसी श्रेणी में ही सूचीबद्ध है। इसका मतलब है कि आपको जियो (Jio) की ओर से इस प्लान (Plan) के लेने पर JioMart से खरीददारी करने पर 20 फीसदी का कैशबैक मिलने वाला है। यहाँ देखें इस प्लान (Plan) की सभी डिटेल्स...!
Amazon Prime Day Sale में 40 फीसदी की छूट पर मिलेंगे स्मार्टफोन, देखें पूरी डिटेल्स
06 Jul 2022
फ्री में चाहिए हजारों रुपये वाला Netflix Subscription, ये रहा तरीका
06 Jul 2022
सबसे खास और अनोखे डिजाइन में इस दिन लॉन्च होगी Oppo Reno 8 Series; देखें फुल डिटेल्स
06 Jul 2022
Netflix जल्द देने वाला है खुशखबरी, सस्ते में मिलेगा Subscription, ये है कंपनी की बड़ी योजना
06 Jul 2022
Airtel लाया 4 नए बेहद सस्ते रिचार्ज प्लान, Reliance Jio और BSNL तक की हो गई बोलती बंद
06 Jul 2022