ओला ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश कर दिया है, और यह अब तक का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर का नाम Ola S1 Air है। यह स्कूटर कई बदलावों के साथ आया है, इसके अलावा आपको बता देते है कि यह Ola S1 से भी सस्ता है। आइए जानते है कि आखिर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत कितनी है, और इसे कैसे कैसे स्पेक्स के साथ लॉन्च किया गया है।
ग्राहक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 79,999 रुपये में खरीद सकते हैं। यह एक्स-शोरूम कीमत है। हालांकि इस कीमत में यह स्कूटर कुछ दिनों के लिए ही उपलब्ध होगा। कुछ दिनों बाद इस स्कूटर की कीमत 84,999 रुपये हो जाएगी। खबर है कि इस स्कूटर की डिलीवरी 2023 के पहले पार्ट से शुरू होगी।
एक नज़र में, ओला एस 1 एयर अपने पूर्ववर्तियों के जैसा ही लगता है, लेकिन इसके डिजाइन में कुछ बदलाव हैं। इस स्कूटर का फ्लोर बोर्ड फ्लैट है और बूट स्पेस 3.5 कर दिया गया है। इस स्कूटर के नीचे की तरफ कोई रंग नहीं है। ग्रैब हैंडल को सिंगल ट्यूब शेप वाले हैंडल से बदल दिया गया है जिसे बहुत सस्ते में बनाया जा सकता है। इस स्कूटर में 2.5kWh का बैटरी पैक है जिसे 4.5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। स्कूटर 4.3 सेकेंड में 0 से 43 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। इसकी अधिकतम स्पीड 85 किमी है। यह एक बार चार्ज करने पर 101 किमी तक जा सकती है।
इस स्कूटर में ही ईको, स्पोर्ट और नॉर्मल मोड्स रखे गए हैं। इसमें 7 इंच का टीएफटी टचस्क्रीन डिस्प्ले है। यह स्कूटर मूव ओएस 3 पर चलेगा। इसमें रिवर्स मोड, हील होल्ड फीचर आदि होंगे। इस स्कूटर में ट्विन टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। इस स्कूटर का वजन सिर्फ 99kg है जो Ola S1 और Ola S1 Pro से काफी हल्का है। इसमें सस्ते प्रेस्ड व्हील्स हैं। एक दिलचस्प डिजाइन के साथ आता है।
यह भी पढ़ें: Diwali Dhamaka: Vi अपने इस प्लान में 48GB डेटा दे रहा फ्री... देखें कैसे दे रहा Reliance Jio को टक्कर
तकनीकी से जुड़ी सभी खबरों, प्रोडक्ट रिव्यू, साइंस-टेक फीचर और टेक अपडेट्स के लिए डिजिट.इन पर जाएँ या हमारे गूगल न्यूज पेज पर क्लिक करें।
ChatGPT को टक्कर देगा Google का नया पैंतरा, जानें टॉप फीचर
iPhone 14 और iPhone 14 Plus को खरीदें 11000 रुपये की छूट के साथ, देखें ऑफर
BSNL के यूजर्स हुए खुश, केवल 107 रुपये में 60 दिन का डेटा-कॉलिंग
Netflix के मसालेदार कंटेन्ट को फ्री में देखना चाहते हैं? ये रहा फ्री का उपाये
Redmi Note 12 5G vs Realme 10 Pro 5G: दो बजट फोन्स के बीच कड़ी टक्कर