व्हाट्सएप मैसेजिंग को ज्यादा आसान बनाने के लिए आए दिन नए नए फीचर लाता राहत है। हालांकि एक फीचर जिसका सभी को इंतज़ार है, जल्द ही व्हाट्सएप पर आ सकता है। यहाँ हम मैसेज एडिट करने की क्षमता की बात कर रहे हैं। यानि WhatsApp की ओर से एक नए फीचर यानि Message Edit Feature को टेस्ट किया जा रहा है।
हालांकि यहाँ आपको बता देते हैं कि अभी हाल ही में WhatsApp की ओर से एक नए फीचर यानि सॉर्ट मैसेज बाय डेट और ऑनलाइन स्टैटस को हाइड करने की क्षमता वाले फीचर पेश कर चुका है। अब इस नए फीचर को भी जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है, जिसके माध्यम से आप व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने के बाद भी इसे एडिट कर सकते हैं।
यह एक जरूरी फीचर है, असल में कई बार किसी को भी एक गलत मैसेज भेज देते हैं, फिर उसे आपको डिलीट करना पड़ता है, क्योंकि हो सकता है कि सामने वाले को यह मैसेज समझ में न आए, और वह इसका गलत मतलब निकाल ले। इसी कारण इस फीचर को अहम कहा जा सकता है क्योंकि आप मैसेज को भेजने के बाद भी उसे एडिट करने की क्षमता को प्राप्त करने वाले हैं। यह जानकारी सबसे पहले WABetaInfo की ओर से सामने आ रही है।
हालांकि अभी तक इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि आखिर कैसे यह फीचर काम करने वाला है। हालांकि ऐसा हो सकता है कि आने वाले समय में इस नए फीचर के साथ WhatsApp एक Edit Button को एक नए लेबल की तरह ऐड कर दे, जिसकी मदद से मैसेज आदि को एडिट किया जा सके। इससे यह होगा कि सामने वाले को यह जानकारी मिल जाने वाली है कि यह मैसेज उसके पास एडिट होकर आया है, या इस मैसेज को एडिट किया गया है।
तकनीकी से जुड़ी सभी खबरों, प्रोडक्ट रिव्यू, साइंस-टेक फीचर और टेक अपडेट्स के लिए डिजिट.इन पर जाएँ या हमारे गूगल न्यूज पेज पर क्लिक करें।
अगर आपके पास भी है पुराना स्मार्टफोन? तो इस काम में क्यूँ नहीं लेते
141 रुपये में तीन महीने की टेंशन खत्म, देखें JIo का धमाका प्लान
नेटफ्लिक्स ने प्रीमियम प्लान सदस्यों के लिए नए फीचर्स पेश किए, आएंगे इस काम
आज लॉन्च होगा Oppo Reno 8T, देखें टॉप फीचर और कीमत
लाजवाब डिजाइन के साथ इस दिन लॉन्च हो रहा है Realme 10 Pro 5G Coca Cola Edition