WhatsApp लाया गजब का फीचर, बस एक क्लिक और Facebook पर शेयर हो जाएगा स्टेटस
हर महीने की WhatsApp यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए नए नए फीचर लाता राहत है।
एक नए अपडेट में WhatsApp status sharing Feature ले आया है। इस फीचर की मदद से आप WhatsApp Status को एक क्लिक में Meta के अन्य प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर सकते हैं।
अब अगर आपका WhatsApp आपके फेसबुक अकाउंट से लिंक है तो इस फीचर की मदद से आपका Status अपने आप ही Facebook पर भी शेयर हो जाने वाला है।
हालांकि इसके लिए आपको अपने facebook option में ऑटो शेयर को ऑन करना होगा।
यहाँ आपको बता देते है कि WhatsApp ने facebook पर किसी भी प्रकार से स्टेटस शेरिंग को बंद कर रहा है, हालांकि अब आप इसे एनेबल कर सकते हैं।
इस फीचर को ग्लोबल तौर पर रोलआउट किया गया है, इसका मतलब है कि आने वाले समय में यह फीचर सभी को मिल जाने वाला है।
किसी भी मीडिया को WhatsApp Story पर शेयर करें।
इन स्टेप्स से आप WhatsApp Status को Facebook Stories पर शेयर कर सकते हैं
जैसे ही आपकी यह स्टोरी शेयर हो जाती है, आपको यहाँ एक ऑप्शन नजर आने वाला है, जो कहता ही कि इसे फेसबुक पर भी शेयर करें।
इस ऑप्शन पर क्लिक करके इसे सेटअप कर लें।
इसके बाद जो भी आपको स्क्रीन पर नजर आ रहा है, उसका पालन करें।
अब आपके सभी WhatsApp Status अपने आप ही Facebook पर भी शेयर होने वाले हैं।
इसके अलावा आप Facebook Sharing को किसी भी समय इन्हीं स्टेप्स का पालन करके डिसेबल भी कर सकते हैं।
अगर आपके फोन पर अभी तक यह फीचर नहीं आया है, तो आपको भी यह कुछ ही समय में मिलने वाला ही होगा।