TECNO ने पेश किया 16GB रैम और 32MP सेल्फी कैमरा वाला धाकड़ फोन SPARK 10 Pro, इतनी है कीमत
प्रीमियम टेक्नोलॉजी ब्रांड टेक्नो ने आज भारत में अपना नया फ्यूचरिस्टिक स्पार्क 10 यूनिवर्स (SPARK 10 universe) को भारत में लॉन्च किया है।
TECNO ने पेश किया 16GB रैम और 32MP सेल्फी कैमरा वाला धाकड़ फोन SPARK 10 Pro, इतनी है कीमत
TECNO SPARK 10 Pro फोन 15 हजार के सेगमेंट में पहला फोन है जो 16जीबी रैम (मैमोरी फ्यूजन टेक्नोलॉजी 2.1 के जरिए), 128जीबी रोम और 32 मेगापिक्सल अल्ट्रा क्लीयर फ्रंट कैमरा के साथ आता है।
स्पार्क 10 प्रो एएसडी मोड और 3डी एलयूटी तकनीक द्वारा समर्थित एडवांस्ड 50MP एआई कैमरा सपोर्टिड करता है।
सेल्फी के दीवानों के लिए तैयार किए गए स्पार्क 10 प्रो में 32 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-क्लियर फ्रंट कैमरा है। इसके अतिरिक्त, स्पार्क 10 प्रो फ्रंट और रियर दोनों कैमरों पर डुअल सॉफ्ट लाइट से लैस है।
स्पार्क 10 प्रो में आपको स्टेरी ग्लोस बैक पैनल मिलता है जो बहुत ग्लोसी है। फोन को आसानी से लंबे टाइम तक ग्रिप करने में आपको कोई परेशानी नहीं होगी।
स्पार्क 10 प्रो में आपको बड़ी 6.8" FHD ऑप्टिमाइज्ड साइज्ड डिस्प्ले मिलती है। वहीं अल्ट्रा-हाई रेजोल्यूशन डिस्प्ले और DCI-P3 रंग के साथ मिलकर ये सभी चीजें फोन में बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस देती हैं।