Samsung Galaxy F14 5G बनाम realme C55: देखें कौन किसे दे रहा है मात
-अश्वनी कुमार
Samsung Galaxy F14 5G आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी डिवाइस के 4+128GB वेरिएंट को 12,990 रुपये की शुरुआती कीमत में सेल करेगी जबकि 6+128GB वेरिएंट को 14,490 रुपये की कीमत में सेल करेगी।
अगर इस स्मार्टफोन की तुलना में देखें तो realme का नया realme C55 भी लगभग इसी कीमत में आता है।
Samsung के इस फोन को प्लास्टिक बॉडी के साथ लाया गया है। इसमें 6.6 इंच की 1080p डिस्प्ले दी गई है जो 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है और इसमें एक वॉटरड्रॉप स्टाइल का नौच भी मौजूद है।
Samsung Galaxy F14 5G Vs realme C55: डिस्प्ले और डिजाइन
realme C55 में 6.72 इंच की LCD डिस्प्ले मिल रही है जो फुल HD+ रेज़ोल्यूशन ऑफर करती है। डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट 90Hz हैऔर इसे 180Hz की मैक्सिमम टच सैंपलिंगरेट मिलती है।
Samsung Galaxy F14 5G Vs realme C55: डिस्प्ले और डिजाइन
Samsung Galaxy F14 को Exynos 1330 SoC, 4GB/6GB रैम और 128GB स्टॉरिज के साथ पेयर किया गया है और स्टॉरिज को माइक्रो SD कार्ड से बढ़ाया भी जा सकता है।
Samsung Galaxy F14 5G Vs realme C55: परफॉरमेंस
इसे मीडियाटेक हीलियो G88 SoC का साथ दिया गया है और यह LPDDR4X रैम और EMMC 5.1 स्टॉरिज के साथ आता है।
Samsung Galaxy F14 5G Vs realme C55: परफॉरमेंस
Samsung Galaxy F14 5G में 6,000mAh की बड़ी बैटरी मिल रही है जो फोन की बड़ी खासियत भी है। इसे 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
Samsung Galaxy F14 5G Vs realme C55: बैटरी
realme C55 में में 5000mAh की बैटरी मिल रही है जो 33W SuperVOOC वायर्ड चार्जर के साथ आता है।
Samsung Galaxy F14 5G Vs realme C55: बैटरी
Galaxy F14 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा f/1.8 अपर्चर और LED फ़्लैश के साथ, 2MP डेप्थ सेन्सर और 2MP मैक्रो यूनिट शामिल है।
Samsung Galaxy F14 5G Vs realme C55: कैमरा
realme C55 में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, फोन के फ्रन्ट पर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।