देने होंगे मात्र 99 रुपये और एक ही रिचार्ज में चलेंगे 2 SIM
-अश्वनी कुमार
Reliance Jio ने अपनी Jio Plus योजना के तहत नए फैमिली पोस्टपेड प्लान लॉन्च किए हैं।
कंपनी पोस्टपेड प्लान के साथ मुफ्त नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम सब्सक्रिप्शन दे रही है। हालांकि कुछ प्लांस में अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और अन्य कई लाभ भी दिए जा रहे हैं।
दूरसंचार कंपनी आपको इस योजना का टेस्ट करने के लिए आपके परिवार के किन्हीं चार सदस्यों को एक महीने का फ्री ट्राइल दे रही है।
कंपनी द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण के अनुसार, नई Jio Plus प्लांस 22 मार्च से खरीदा जा सकता है। यहां सभी नए Jio पोस्टपेड प्लांस को एक साथ देखा जा सकता है।
399 रुपये के Jio पोस्टपेड प्लान में 75GB डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस लाभ शामिल हैं।
जियो प्लस पोस्टपेड फैमिली प्लान
699 रुपये का Jio पोस्टपेड प्लान नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम तक पहुँच प्रदान करता है। इसके अलावा इसमें आपको 100GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस के साथ-साथ फ्री SMS भी मिलते हैं।
इन प्लांस में 3 सदस्य जोड़े जा सकते हैं। दोनों प्लान फ्री ट्रायल के लिए उपलब्ध हैं। इन दोनों ही प्लांस के लिए आपको सिक्युरिटी डिपाज़िट के तौर पर क्रमश: 500 रुपये और 875 रुपये देने होंगे।
299 रुपये का Jio प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल, कुल 30GB डेटा, अनलिमिटेड एसएमएस जैसे लाभ प्रदान करता है।
जियो प्लस पोस्टपेड इंडीविसुअल प्लांस
इस प्लान के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट 375 रुपये है। इस पैक पर कोई फ्री ट्रायल स्कीम नहीं है।
599 रुपये के Jio प्लान में अनलिमिटेड कॉल, डेटा और साथ ही एसएमएस का लाभ मिलता है। यह प्लान एक महीने के फ्री ट्राइल के लिए उपलब्ध है। इस पैक के लिए सिक्युरिटी डिपाज़िट 750 रुपये है।
आपको बस 70000 70000 पर मिस्ड कॉल देना है, और आपको व्हाट्सएप पर एक मैसेज मिलेगा।
कैसे आसानी से नए जियो पोसपेड फैमिली प्लान खरीदें
इसके बाद ग्राहकों से सिक्योरिटी डिपॉजिट वेवर पाने के लिए प्रासंगिक विकल्प का चयन करने के लिए कहा जाएगा।
लोगों को पोस्टपेड सिम के लिए मुफ्त होम डिलीवरी का विकल्प भी मिलता है। होम डिलीवरी के दौरान तीन और फैमिली सिम खरीद सकते हैं।
ध्यान रखें कि ऐक्टिवेशन के दौरान आपको प्रति सिम 99 रुपये का भुगतान करना होगा।
अब जैसे ही मेन सिम ऐक्टिवेट हो जाता है तो आप MyJio ऐप का उपयोग करके अन्य तीन फैमिली सिम इसके साथ जोड़ सकते हैं।