कंपनी ने एक बयान में कहा कि डुअल 4जी वोल्टई के साथ समर्थित फीचर फोन 12 भाषाओं- अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, बंगाली, ओडिया, असमिया और उर्दू को भी सपोर्ट करता है।
दो साल की सर्विस वारंटी के साथ सिर्फ 2,999 रुपये में उपलब्ध, मैजिक एक्स प्रो हाई-स्पीड हॉटस्पॉट कनेक्टिविटी प्रदान करता है जो 8 डिवाइस तक कनेक्ट हो सकते हैं।
मैजिक एक्स प्रो के लॉन्च के साथ, आईटेल ने एक बार फिर फीचर फोन बनाकर इनोवेशन में अपनी ताकत का प्रदर्शन किया है जो किसी भी स्मार्टफोन के बराबर हैं और पॉकेट-फ्रेंडली हैं।