क्या आपने देखा Airtel का 5G offer! सभी उठायेंगे फ्री 5G का लाभ
-अश्वनी कुमार
एयरटेल ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स के लिए एक नया अनलिमिटेड 5G डेटा लॉन्च किया है। कंपनी ने घोषणा की है कि यह सभी मौजूदा प्लान्स में से डेटा यूसेज पर कैपिंग को हटा रही है।
आसान शब्दों में कहें तो, अब 5G डेटा यूसेज पर कोई लिमिट नहीं है और यह ऑफर सभी पोस्टपेड और प्रीपेड प्लान्स के लिए उपलब्ध है जिनकी कीमत Rs 239 और उससे अधिक है।
अब एयरटेल 5G यूजर्स को डेटा लिमिट्स या डेली डेटा कोटा की चिंता करने की जरूरत नहीं है।
कंपनी का दावा है कि एयरटेल 5जी प्लस अब लगभग 270 भारतीय शहरों में उपलब्ध है।
हालांकि, यह अभी रिलायन्स जियो से काफी पीछे है क्योंकि इस टेलिकॉम कंपनी का कहना है कि इसने भारत के 365 शहरों में 5जी नेटवर्क रोल आउट कर दिया है।
जियो का वादा है कि यह 2023 के आखिर तक पूरे देश में 5जी उपलब्ध करवाएगा। वहीं दूसरी ओर, एयरटेल ने घोषणा की है कि यह मार्च 2024 तक सभी शहरों में 5जी सर्विस लॉन्च करेगा।
यह ध्यान देने वाली बात है कि रिलायन्स जियो पहले ही अपने "जियो 5जी वेलकम ऑफर" के हिस्से के रूप में अनलिमिटेड 5जी डेटा पेश कर रहा है।