Google Pixel 10 सीरीज की कीमत लॉन्च से पहले लीक, ये मॉडल होगा गूगल का अब तक का सबसे महंगा फोन

HIGHLIGHTS

गूगल की अगली Pixel स्मार्टफोन सीरीज़ की कीमतें लीक हो गई हैं।

Pixel 10 का 128GB वेरिएंट €899 (लगभग ₹89,000) में लॉन्च हो सकता है।

इस बार Pixel 10 Pro XL में 128GB मॉडल नहीं मिलेगा।

Google Pixel 10 सीरीज की कीमत लॉन्च से पहले लीक, ये मॉडल होगा गूगल का अब तक का सबसे महंगा फोन

गूगल की अगली Pixel स्मार्टफोन सीरीज़ की कीमतें लीक हो गई हैं और इसके आधार पर कहा जा सकता है कि कंपनी इस बार कीमतों को लेकर कोई बड़ा झटका नहीं देने जा रही, कम से कम यूरोप में तो नहीं। इस डिटेल्ड लीक में Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और फ्लैगशिप Pixel 10 Pro Fold के संभावित यूरोपीय दाम सामने आए हैं। इन कीमतों से साफ है कि Google बेस प्राइसिंग को स्थिर रखते हुए स्टोरेज वैरिएंट्स के ज़रिए ग्राहकों को अपसेल की ओर ले जाने की रणनीति अपना रहा है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

भारत में Pixel 10 सीरीज़ की आधिकारिक कीमतों की पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है, लेकिन लीक हुई यूरोपीय कीमतों के आधार पर भारतीय कीमतों का अनुमान जरूर लगाया जा सकता है, और इन संभावित कीमतों को देखकर टेक की दुनिया में चर्चा जोरों पर है।

Pixel 10 का संभावित प्राइस

लीक के मुताबिक, Pixel 10 का 128GB वेरिएंट €899 (लगभग ₹89,000) में लॉन्च हो सकता है, जबकि 256GB मॉडल की कीमत €999 (लगभग ₹99,000) हो सकती है।

Pixel 10 Pro की कीमत में भारी उछाल

Pixel 10 Pro की शुरुआती कीमत 128GB के लिए €1,099 (लगभग ₹1,09,000) होगी। इसके बाद 256GB, 512GB और 1TB वेरिएंट्स की कीमतें क्रमशः €1,199 (₹1,19,000), €1,329 (₹1,32,900) और €1,589 (₹1,58,900) हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें: नए अकाउंट में ट्रांसफ़र करना चाहते हैं PF का पैसा? मिनटों में हो जाएगा काम, ये रहा छोटा सा ऑनलाइन प्रोसेस

Pixel 10 Pro XL: 128GB विकल्प नहीं

इस बार Pixel 10 Pro XL में 128GB मॉडल नहीं मिलेगा। इसकी शुरुआती कीमत 256GB वेरिएंट के लिए €1,299 (लगभग ₹1,27,000) होगी, जबकि 1TB मॉडल की कीमत €1,689 (लगभग ₹1,65,000) तक जा सकती है।

Pixel 10 Pro Fold: सबसे महंगा मॉडल

सीरीज़ में सबसे ऊपर है Pixel 10 Pro Fold, जो 256GB वेरिएंट के लिए €1,899 (लगभग ₹1,79,000) से शुरू होगा। इसके बाद 512GB और 1TB वेरिएंट्स की कीमतें €2,029 (लगभग ₹1,91,000) और €2,289 (लगभग ₹2,16,000) हो सकती हैं। यह प्रीमियम फोल्डेबल फोन सीधे Samsung की Galaxy Z Fold सीरीज़ को टक्कर देगा, जिसमें स्टॉक एंड्रॉयड अनुभव मिलेगा।

Pixel Buds 2a की कीमत भी लीक

इसके साथ ही Pixel Buds 2a की भी कीमत लीक हुई है। इसकी कीमत €149 (लगभग ₹14,000) बताई जा रही है, जो कि पिछले वर्जन से €50 ज्यादा है। इससे संकेत मिलता है कि या तो इसमें फीचर अपग्रेड होगा या फिर ये नए सेगमेंट में आएगा।

यह भी पढ़ें: पंचायत-गुल्लक छोड़ लोग देख रहे 39 साल पुराना ये देसी शो, IMDb रेटिंग 9.4

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo