2-इन-1! अब नहीं खरीदना पड़ेगा महंगा कंप्यूटर, घर में रखा टीवी ही बन जाएगा आपका PC, Jio ने लॉन्च दी ये खास सर्विस

2-इन-1! अब नहीं खरीदना पड़ेगा महंगा कंप्यूटर, घर में रखा टीवी ही बन जाएगा आपका PC, Jio ने लॉन्च दी ये खास सर्विस

डिजिटल इंडिया की ओर एक और बड़ा कदम बढ़ाते हुए Jio ने अपना JioPC पेश किया है, जो आपके टीवी को एक पावरफुल क्लाउड-बेस्ड कंप्यूटर में बदल देता है। यह वर्चुअल डेस्कटॉप सर्विस Jio Set Top Box के जरिए काम करती है और इसके लिए महंगे कंप्यूटर या भारी-भरकम मेंटेनेंस की जरूरत नहीं होती।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

JioPC स्टूडेंट्स, प्रोफेशनल्स और सामान्य यूज़र्स के लिए एक किफायती, सुरक्षित और हमेशा उपलब्ध कंप्यूटिंग अनुभव प्रदान करता है। आइए जानते हैं कि JioPC क्या है, इसके फीचर्स क्या हैं और आप इसका इस्तेमाल कैसे शुरू कर सकते हैं।

JioPC क्या है?

JioPC एक क्लाउड-आधारित वर्चुअल पीसी है जो Jio Set Top Box से चलता है। जब आप अपने सेट टॉप बॉक्स में माउस और कीबोर्ड कनेक्ट करते हैं, तो यह एक कंप्यूटर की तरह काम करने लगता है। इसके ज़रिए आप नीचे दिए गए काम कर सकते हैं:

  • इंटरनेट ब्राउज़िंग
  • प्रोडक्टिविटी टूल्स का इस्तेमाल
  • ऑनलाइन क्लासेस अटेंड करना
  • एजुकेशनल सॉफ्टवेयर चलाना
  • डॉक्यूमेंट्स, प्रेजेंटेशन और स्प्रेडशीट्स पर काम करना

अच्छी बात यह है कि यह पूरी तरह क्लाउड पर आधारित है, इसलिए हार्डवेयर फेलियर, डेटा लॉस या अपडेट्स की चिंता नहीं रहती।

JioPC के खास फीचर्स

क्लाउड-बेस्ड डेस्कटॉप: आपका वर्चुअल पीसी क्लाउड में होस्ट होता है और सीधे टीवी स्क्रीन पर स्ट्रीम होता है।
नो मेंटेनेंस: किसी भी प्रकार के हार्डवेयर रिपेयर, अपग्रेड या अपडेट की जरूरत नहीं है।
सुरक्षित डेटा स्टोरेज: सभी फाइल्स और डाटा क्लाउड में सुरक्षित रहते हैं, चाहे डिवाइस रीसेट हो जाए या खो जाए।
बेहद किफायती: इसमें न कोई भारी-भरकम लागत लगती है, न ही नए हार्डवेयर की ज़रूरत होती है।।
AI-आधारित ऐप्स और टूल्स: इसमें AI से लैस ऐप्स और पहले से इंस्टॉल LibreOffice जैसे सॉफ्टवेयर मिलते हैं।
वर्क और लर्निंग के लिए परफेक्ट: यह स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स दोनों के लिए उपयोगी है।

JioPC कैसे इस्तेमाल करें?

1. JioPC ऐप खोलें – अपने Jio Set Top Box से जुड़े टीवी को ऑन करें। Apps सेक्शन में जाकर JioPC आइकन पर क्लिक करें।

    2. कीबोर्ड और माउस कनेक्ट करें – USB पोर्ट या ब्लूटूथ के जरिए कीबोर्ड और माउस को कनेक्ट करें।

    3. अकाउंट सेट करें – आपके रजिस्टर किए गए डिटेल्स अपने आप भर जाएंगे। ‘Continue’ पर क्लिक करें।

    4. लॉन्च करें और इस्तेमाल शुरू करें – ‘Launch Now’ पर क्लिक करें और आपका वर्चुअल डेस्कटॉप चालू हो जाएगा। अब आप पढ़ाई, काम या इंटरनेट ब्राउज़िंग सब कुछ कर सकते हैं।

      ऊपर दिए गए 4 स्टेप के प्रोसेस से आप JioPC के साथ अपना फ्री ट्रायल शुरू कर सकते हैं। इसे चलाने के लिए आपको एक भरोसेमंद इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होगी। अगर आप कम बजट में एक भरोसेमंद डिजिटल असिस्टेंट की तलाश में हैं, तो JioPC आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।

      यह भी पढ़ें: Prime Day 2025: आज खत्म हो रही अमेज़न की सबसे बड़ी सेल, बेहद सस्ते मिल रहे महंगे-महंगे फोन, लपक लो आखिरी मौका

      Faiza Parveen

      Faiza Parveen

      फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

      Digit.in
      Logo
      Digit.in
      Logo