खुशखबरी! 2 जुलाई नहीं इस दिन आ रही Panchayat Season 4, जानकर उछल पड़ेंगे आप, फटाफट देख लें ट्रेलर

खुशखबरी! 2 जुलाई नहीं इस दिन आ रही Panchayat Season 4, जानकर उछल पड़ेंगे आप, फटाफट देख लें ट्रेलर

Panchayat Season 4 New Release Date: Panchayat Season 4 पहले 2 जुलाई को रिलीज होने वाली थी. लेकिन, अब इसकी रिलीज डेट बदल गई है. दर्शकों के लिए अच्छी खबर है. इसके लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. अब जून में ही आप पंचायत-4 देख पाएंगे. इसकी घोषणा कर दी गई है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

मेकर्स ने बताया है कि अब Panchayat Season 4 को एक हफ्ते पहले रिलीज किया जाएगा. यानी अब फैन इसको पहले ही देख पाएंगे. इस डेट चेंज करने स पहले फैन्स को वोट करने के लिए कहा गया था. फैन्स की वोटिंग के आधार पर Panchayat Season 4 की नई रिलीज डेट जारी की गई है.

नई तारीख

यानी पंचायत फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. ज्यादा इंतजार ना करवाते हुए आपको बता दें कि Amazon Prime Video पर रिलीज होने वाली बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज ‘पंचायत सीजन 4’ अब पहले की तय तारीख 2 जुलाई के बजाय 24 जून 2025 को स्ट्रीम की जाएगी.

इस फैसले के पीछे की वजह है शो के मेकर्स द्वारा चलाया गया एक अनोखा वोटिंग कैंपेन, जिसमें दर्शकों से पूछा गया था कि क्या वे इस सीजन को जल्दी देखना चाहते हैं. मेकर्स ने बताया कि टीजर के बाद दर्शकों का रिस्पॉन्स इतना जबरदस्त था कि मेकर्स ने शो को जल्दी रिलीज करने का फैसला लिया. इसके साथ मेकर्स ने ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है. नीचे आप ट्रेलर देख सकते हैं.

Panchayat Season 4 में चुनाव पर होगा फोकस

इस बार की कहानी का केंद्र भी प्रधान चुनाव ही है इसलिए मेकर्स ने प्रचार का तरीका भी चुनाव जैसा ही रखा. सीजन 4 की कहानी में मंजू देवी (नीना गुप्ता) और क्रांति देवी (सुनीता राजवार) के बीच प्रधान पद के लिए चुनावी जंग दिखाई जाएगी. वहीं सचिव जी यानी अभिषेक (जितेंद्र कुमार) और रिंकी (सान्विका) के बीच बढ़ता रोमांस भी इस सीजन का खास हिस्सा होगा.

पिछले सीजन के क्लाइमेक्स में हुई गोलियों की घटना का रहस्य भी अब धीरे-धीरे सामने आएगा. बताया जा रहा है कि इसको दोपहर में रिलीज किया जाएगा. आपको बता दें कि शो को The Viral Fever ने प्रोड्यूस किया है और इसे दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार (लेखक) ने बनाया है. निर्देशन किया है दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने. अब फैन्स को बस रिलीज डेट का इंतजार है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp का गजब फीचर! बिना मोबाइल नंबर के होगी चैटिंग, छिपा सकेंगे अपना फोन नंबर, जानें कैसे करेगा काम

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo