रिलीज डेट आई सामने, टीजर में दिखा Rana Naidu 2 का मसाला, ये 5 वेब सीरीज देती हैं कड़ी टक्कर, एक्शन देखकर दांतों से चबाने लगेंगे नाखून
लंबे समय के बाद अब Netflix ने Rana Naidu 2 के टीजर को रिलीज कर दिया था। हालांकि, अब Netflix ने Rana Naidu 2 की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा लिया है। Rana Naidu 2 Seaoson को Netflix पर 13 जून, 2025 से देखा जा सकेगा। हालांकि, टीजर में जो दिख रहा है, उसे देखकर आप वाकई अपने दांतों से अपने नाखून चबाने लग जाएंगे। इसका मतलब है कि आपको Rana Naidu 2 में काफी कुछ दमदार और जबरदस्त देखने को मिलने वाला है।
SurveyNetflix India ने अपने आधिकारिक X Account से एक Post शेयर करके लिखा है कि ‘The Man, The Myth’ जिसका आप लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे वो पल अब आ चुका है – Rana Naidu लौट रहा है। Rana Naidu 2 को Netflix पर 13 जून, 2025 से देखा जा सकता है।
प्रोमो में, सुरवीन चावला के किरदार को राणा दग्गुबाती के किरदार की एक प्यार करने वाले और डेडीकेटेड पति के रूप में तारीफ करते हुए दिखाया गया है। हालांकि, उसके इस नाटक के पीछे की सच्चाई कुछ और ही है।
प्रोमो आपको एक रोमांचक झलकियों की दुनिया में ले जाता है, जहां राणा दग्गुबाती, वेंकटेश दग्गुबाती और अर्जुन रामपाल द्वारा निभाए गए मुख्य किरदारों के बीच एक जबरदस्त टकराव देखने को मिलता है।
Jab baat parivaar ki ho, Rana harr line cross karega ❤️🔥
— Netflix India (@NetflixIndia) May 20, 2025
Watch Rana Naidu Season 2, out 13 June, only on Netflix. #RanaNaiduOnNetflix pic.twitter.com/NwhRM3MQcE
कौन कौन नजर आने वाला है Rana Naidu 2 में?
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Rana Daggubati के अलावा Arjun Rampal के साथ साथ Kriti Kharbanda, Dino Morea, Rajat Kapoor और Abhishek Benerjee आदि देखने को मिलने वाले हैं।
आइए अब जानते है कि आखिर Rana Naidu 2 के आने से पहले आपको कौन सी 5 अन्य वेब सीरीज देख डालनी चाहिए। इन वेब सीरीज में भी आपको Rana Naidu जैसा ही एक्शन और कहानी का मज़ा मिलने वाला है। आइए इन सभी वेब सीरीज के बारे में जानते हैं।
The man. The myth. The moment you have been waiting for – Rana Naidu is coming back 🔥👊💥
— Netflix India (@NetflixIndia) May 21, 2025
Watch Rana Naidu Season 2, out 13 June, only on Netflix.#RanaNaiduOnNetflix pic.twitter.com/acdz1sYXcV
Rana Naidu 2 के आने से पहले ही देख डालें ये 5 वेब सीरीज
हम जानते है कि अभी Rana Naidu को आने में कुछ दिन बचे हैं। हालांकि, Netflix पर अगर आप कंटेन्ट का आनंद लेते हैं तो 13 जून आने में ज्यादा समय नहीं लगने वाला है। इस समय के आने तक अन्य कुछ वेब सीरीज आदि का आनंद ले सकते हैं। कुछ आपको Netflix पर ही मिल जाने वाली हैं। हालांकि, कुछ के लिए आपको अन्य OTT पर जाना पड़ सकता है। आइए अब इन 5 वेब सीरीज के आदि कए बारे में जानते हैं।
Bambai Meri Jaan
Bambai Meri Jaan भी एक दमदार एक्शन और थ्रिलर से भरी कहानी कही जा सकती है। इसमें आप Dara Kadri गैंगस्टर की कहानी का आनंद मिलता है। इस कहानी में यह गैंगस्टर सड़क से कैसे आसमान तक पहुंचा है और इसके बीच में क्या क्या होता है देखा जा सकता है। इस कहानी को आपको जरूर देखना चाहिए। IMDb पर इसकि रेटिंग 7.2 है। इस कहानी को आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं।
Khaakee: The Bihar Chapter
यह एक दमदार क्राइम थ्रिलर के तौर पर आप देख सकते हैं। इसमें आपको एक सच्ची कहानी देखने को मिलती है जो IPS Amit Lodha के इर्द गिर्द घूमती है। इस सीरीज में आपको बिहार के नालंदा का शेखपुरा और पटना का दृश्य देखने को मिलने वाला है। एक पुलिस ऑफिसर के तौर पर यहाँ Amit Lodha ने क्या क्या किया है, इसके बारे में सब कुछ दिखाया गया है। कैसे उन्होंने चंदन महतो के राज को वहाँ से खत्म किया। इस एक्शन थ्रिलर को देखकर आप सच में अपने दांतों से अपने नाखूनों को खाना शुरू कर देने वाले हैं। इस सीरीज की IMDb Rating 8.1 है। आप इस वेब सीरीज को Netflix पर देख सकते हैं।
Guns & Gulaabs
गन्स एंड गुलाब्स की कहानी 1990 के दशक के एक काल्पनिक शहर गुलाबगंज पर आधारित है, जहां गैंगस्टर्स, सरकारी अधिकारी और स्कूल के लड़के तक—सबकी ज़िंदगी अपराध, लालच और प्यार की उलझनों में फंसी हुई है। यह शो एक अजीब लेकिन मज़ेदार टोन में अपराध की दुनिया को दिखाता है, जिसमें हत्याएं भी हैं और हास्य भी। आप इस शो को Netflix पर देख सकते हैं। इसके अलावा इसकी IMDb Rating 7.7 है।
Taaza Khabar
एक गरीब टॉयलेट क्लीनर वसंत गावडे को अचानक भविष्य की खबरें जानने की शक्ति मिल जाती है। यह शक्ति उसे अमीर बना सकती है या बर्बाद कर सकती है – यह उसकी चॉइस पर निर्भर करता है। इस कहानी को भी आपको जरूर देखना चाहिए। असल में, आप इसे JioHotstar पर देख सकते हैं और इसकि IMDb Rating 8.1 है।
Scoop
एक ईमानदार क्राइम जर्नलिस्ट जिग्ना वोरा की कहानी पर आधारित, जो एक साथी पत्रकार की हत्या के केस में फंसा दी जाती है। पुलिस, मीडिया और अंडरवर्ल्ड के बीच में फंसी उसकी ज़िंदगी थ्रिल और इमोशन से भरी हुई है। इस शो को भी आपको जरूर देखना चाहिए, यह आपको रोमांच से भर देने वाला है। इसे आप Netflix पर ही देख सकते हैं। इसके अलावा इसकी IMDb Rating 7.6 है।
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile