Oppo Reno 14 सीरीज में आएंगे Google Gemini के जोरदार AI फीचर्स, Samsung को मिलेगी टक्कर?

HIGHLIGHTS

उम्मीद है कि Oppo Reno 14 सेरुएस जल्द ही कुछ ग्लोबल बाजारों में उपलब्ध होगी।

कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि Reno 14 के ग्लोबल वर्जन इंटीग्रेटेड Google Gemini फीचर्स के साथ आएंगे।

दावा है कि इनमें IP66+IP68+IP69 डस्ट और वॉटर-रेसिस्टेंट रेटिंग्स मिलेंगी।

Oppo Reno 14 सीरीज में आएंगे Google Gemini के जोरदार AI फीचर्स, Samsung को मिलेगी टक्कर?

Oppo Reno 14 series को पिछले हफ्ते चीन में लॉन्च किया गया था और उम्मीद है कि ये जल्द ही कुछ अन्य ग्लोबल बाजारों में उपलब्ध होगी। कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि Reno 14 के ग्लोबल वर्जन इंटीग्रेटेड Google Gemini फीचर्स के साथ आएंगे। इन फोन्स के चीनी वर्जन एंड्रॉइड 15-आधारित कलर ओएस 15 पर चलते हैं, इनमें 1.5K फ्लैट ऑलेड स्क्रीन हैं और दावा है कि इनमें IP66+IP68+IP69 डस्ट और वॉटर-रेसिस्टेंट रेटिंग्स मिलेंगी। Oppo Reno 14 और Reno 14 Pro क्रमश: मीडियाटेक डायमेंसिटी 8350 और मीडियाटेक डायमेंसिटी 8450 चिपसेट्स से पावर लेते हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Oppo Reno 14 सीरीज में होगा Google Gemini

कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में पुष्टि की, कि ओप्पो रेनो 14 सीरीज ग्लोबली गूगल के जेमिनाई एआई के साथ लॉन्च होगी जो Oppo Notes, Oppo Calendar, और Oppo Clock जैसे कोर ओप्पो ऐप्स में इंटीग्रेटेड होगा। चीनी वर्जन की तरह इसके ग्लोबल वैरिएंट्स भी एंड्रॉइड 15 पर आधारित ColorOS 15 के साथ आएंगे।

गूगल जेमिनाई इंटीग्रेशन के साथ ओप्पो रेनो 14 सीरीज यूजर्स एक सिंगल प्रॉम्प्ट के साथ सीधे Gemini चैट में “जानकारी निकाल सकेंगे और काम पूरे कर सकेंगे।” “साइड बटन” को प्रेस और होल्ड करके चैट को एक्टिवेट किया जा सकता है। यह पावर बटन की ओर इशारा कर सकता है, क्योंकि रेनो 14 हैंडसेट्स के चीनी वर्जन्स में वॉल्यूम रॉकर के अलावा कोई दूसरा फ़ंक्शनल बटन नहीं है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 FE की कीमत में भारी गिरावट, अब नई कीमत रह गई इतनी सी, खरीदने का दमदार मौका

प्रेस रिलीज में ओप्पो ने यह भी कहा कि गेमिनाई जल्द ही यूजर्स को कई ऐप्स पर काम करने और मुश्किल कामों को आसानी से करने में मदद करेगा। उदाहरण के लिए, ओप्पो रेनो 14 यूजर्स जेमिनाई से एक लंबा डॉक्यूमेंट पढ़ने, उसे समराइज़ करने और ओप्पो नोट्स में सेव करने या यूट्यूब रेसिपी वीडियोज़ देखकर स्टेप्स लेकर उन्हें नोट्स ऐप में सेव करने के लिए कह सकते हैं। यूजर्स ओप्पो कैलेंडर में एक बुक की हुई ट्रिप भी ऐड कर सकते हैं।

Oppo Reno 14 सीरीज के स्पेक्स

ओप्पो रेनो 14 5G और ओप्पो रेनो 14 प्रो 5G के चीनी वर्जन क्रमश: 6.59-इंच और 6.83-इंच 1.5K फ्लैट ओलेड डिस्प्ले के साथ आते हैं। इसके बेस वैरिएंट में मीडियाटेक डायमेंसिटी 8350 प्रोसेसर मिलता है, जबकि प्रो मॉडल में मीडियाटेक डायमेंसिटी 8450 चिपसेट है। यह फोन 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज से लैस है।

ऑप्टिक्स के लिए ओप्पो रेनो 14 5G सीरीज में 50MP OIS ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट्स हैं जिनमें 50MP पेरिस्कोप कैमरे शामिल हैं। इसी के साथ 50MP सेल्फ़ी शूटर भी मिलता है। दोनों हैंडसेट्स 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं और इनमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। बेस और प्रो मॉडल्स में क्रमश: 6000mAh और 6200mAh बैटरी हैं।

यह भी पढ़ें: 39 साल पुराना वो टीवी शो जिसने बिना एक्शन-थ्रिलर के जीता था पूरे इंडिया का दिल, IMDb रेटिंग 9.4, इस OTT पर देखें

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo