आधार कार्ड की फ़ोटो हर बार करती है शर्मिंदा? इस आसान प्रोसेस से बदल डालें तस्वीर, नहीं करनी पड़ेगी भागदौड़

आधार कार्ड की फ़ोटो हर बार करती है शर्मिंदा? इस आसान प्रोसेस से बदल डालें तस्वीर, नहीं करनी पड़ेगी भागदौड़

हममे से ज्यादातर लोगों को अपने आधार कार्ड पर लगी फ़ोटो से संतुष्ट नहीं होते, चाहे उसमें कोई अजीब एक्सप्रेशन हो, खराब लाइटिंग हो या बस एक पुरानी तस्वीर हो, उस अजीब तस्वीर ने आपको अपनी ID दिखाते समय कम से कम एक बार जरूर शर्मिंदगी महसूस कराई होगी। लेकिन अच्छी खबर यह है कि अब आप इसे कुछ ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रोसेस के जरिए बहुत ही आसानी से बदल सकते हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

जी हां, भले ही आधार कार्ड एक सरकारी दस्तावेज़ है जिसे बैंक और पासपोर्ट से लेकर स्कूल में दाखिले और जॉब वेरिफिकेशन तक, हर जगह इस्तेमाल किया जाता है। आधार कार्ड में फ़ोटो अपडेट करना उससे कहीं ज्यादा आसान है जितना लोग सोचते हैं। अब, भले ही आप अब तक अपने आधार फ़ोटो को पूरी तरह ऑनलाइन नहीं बदल सकते, लेकिन इसकी प्रक्रिया बहुत ही आसान है और यह ज्यादा समय नहीं लेगी।

यह भी पढ़ें: Infinix GT 30 Pro के इंडिया लॉन्च से पहले सामने आ गई धांसू जानकारी, मिलेगा रंग-बिरंगी लाइटों वाला डिजाइन?

आधार कार्ड में फ़ोटो कैसे बदलें?

UIDAI वेबसाइट पर जाएं: uidai.gov.in पर जाएं और Aadhaar Enrolment/Correction Form डाउनलोड करें।

फॉर्म भरें: फॉर्म में अपनी सही डिटेल्स डालें और भरे हुए फॉर्म का एक प्रिन्ट आउट ले लें।

आधार सेवा केंद्र जाएं: अपने नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर पर फॉर्म जमा कराएं।

बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन: एक एग्ज़िक्यूटिव आपके बायोमेट्रिक्स के जरिए आपकी पहचान को वेरिफाई करेगा।

नई फ़ोटो क्लिक करें: उसी जगह पर आपकी एक नई तस्वीर ली जाएगी।

शुल्क जमा करें: इस अपडेट के लिए आपको 100 रुपए (+GST) का भुगतान करना होगा।

स्लिप लें: आखिर में आपको URN (अपडेट रिक्वेस्ट नंबर) के साथ एक एक्नॉलेजमेंट स्लिप मिलेगी।

URN का इस्तेमाल करके आप UIDAI की वेबसाइट पर अपने फ़ोटो अपडेट स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं। इस अपडेट में 90 दिन तक का समय लग सकता है, जिसके बाद आप अपना अपडेटेड ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं या दोबारा उसका प्रिन्ट ले सकते हैं।

अपनी आधार फ़ोटो को अपडेट करना एक सिम्पल प्रोसेस है और यह हर बार आपके आत्मविश्वास को बढ़ा सकता है जब भी आप इस महत्वपूर्ण आईडी का इस्तेमाल करेंगे।

यह भी पढ़ें: सस्पेंस-थ्रिलर का बवंडर, 7 साउथ सीरियल किलर फिल्में जिन्हें देख घबराहट से छूटेंगे पसीने!

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo