इधर आप बोलेंगे उधर और सामने वाले के लिए ट्रांसलेट हो जाएगी भाषा, Google Meet में आया ये गजब का फीचर
Google ने अपनी सालाना डेवलपर कॉन्फ्रेंस Google I/O 2025 में Google Meet के लिए एक नया Gemini-पावर्ड स्पीच ट्रांसलेशन फीचर पेश किया है, कंपनी ने इसका डेमो भी दिखाया और इसे देखकर आप भी यही कहना चाहेंगे कि यह फीचर वाकई खास और बेहतरीन है। इस फीचर की मदद से रियलटाइम में लैंग्वेज ट्रांसलेशन हो जाने वाला है, इसका मतलब है कि आप यहाँ से अगर अंग्रेजी में कुछ बोलते हैं तो सामने वाले को वह Google Meet पर अपनी भाषा में सुनाई देने वाली है, जाहिर तौर पर इस फीचर की मदद से भाषाओं के साथ अभी तक होने वाली सभी बाधाएं टूट जाने वाली हैं। इसके अलावा इस फीचर में टोन, बोलने वाले की आवाज और लहजे के अलावा इक्स्प्रेशन आदि भी नहीं बदलते हैं।
Surveyरीयल-टाइम AI स्पीच ट्रांसलेशन
Google Meet का यह नया रीयल-टाइम AI स्पीच ट्रांसलेशन फीचर आज से Google AI Pro और Ultra सब्सक्राइबर्स के लिए बीटा में रोल आउट हो रहा है। यह जेनरेटिव AI का उपयोग करके वीडियो कॉल के दौरान बोली गई भाषा का अनुवाद करता है और उसे सुनने वाले की पसंदीदा भाषा में बदल देता है, इसका मतलब है कि सुनने वाले को यह कम्यूनिकेशन अभी भाषा में सुनाई देती है। अभी के लिए इसमें अंग्रेजी और स्पैनिश का सपोर्ट ही आया है, लेकिन आने वाले समय में या ऐसा भी कह सकते है कि कुछ दिनों में इसमें इटैलियन, जर्मन, और पुर्तगाली सपोर्ट भी आने वाला है।
यह भी पढ़ें: Google ने पेश किया पावरफूल AI Tool, लिखने मात्र से बन जाएगी फोटो/वीडियो देखें पूरी डिटेल्स
लाइव डेमो में दिखाया गया ये सब
Live speech translation in Google Meet is here. Speak naturally—your words are translated in near real time while preserving your tone, voice, and expression. Available in English and Spanish, with more languages coming soon. → https://t.co/c3Do5qhPNu#GoogleIO pic.twitter.com/Yd793BYKtQ
— Google Workspace (@GoogleWorkspace) May 20, 2025
Google I/O 2025 के दौरान एक लाइव डेमो में Google ने इस तकनीक को अपने दर्शक और यूजर्स को दिखाया भी है। इसमें एक अंग्रेजी बोलने वाला यूजर और एक स्पैनिश बोलने वाला सहकर्मी Google Meet कॉल पर बातचीत कर रहे थे। जब Gemini ट्रांसलेशन को Active किया गया, तो सहकर्मी की स्पैनिश भाषा को अंग्रेजी में डब किया गया, हालांकि, यह कतई रोबाटिक नहीं था, जो मैंने आपसे ऊपर कहा यह वैसा ही था। उसी तरह, अंग्रेजी से स्पैनिश में अनुवाद भी उतना ही सहज था।
क्या है खास इस नए फीचर में?
पुराने मशीन ट्रांसलेशन टूल्स के उलट, जो अक्सर भाषण को एकसमान और नीरस आवाज में बदल देते थे, Google का यह नया फीचर बहुभाषी बातचीत को एकभाषी बातचीत जितना प्राकृतिक बनाने की नियत से आया है। अनुवादित बातचीत में स्पीकर की आवाज की बारीकियां और अभिव्यक्तियां बरकरार रहती हैं, जो बातचीत में व्यक्तित्व और भावनाओं को जोड़ता है।
बढ़ने वाला है कॉम्पिटीशन?
हालांकि Skype और Microsoft Teams जैसे प्रतिस्पर्धियों ने पहले भी रीयल-टाइम ट्रांसलेशन की सुविधा देते हैं, लेकिन Google का यह दृष्टिकोण व्यवसायों और वैश्विक टीमों के लिए एक सहज अनुभव प्रदान कर सकता है, जिसकी उन्हें लंबे समय से उम्मीद थी।
कब से उपलब्ध होगा ये नए और धमाकेदार गूगल फीचर?
यह स्पीच ट्रांसलेशन फीचर वर्तमान में केवल पेड यूजर्स (Google AI Pro और Ultra सब्सक्राइबर्स) के लिए उपलब्ध है, लेकिन इसे इस साल के अंत में Google Workspace और एंटरप्राइज़ ग्राहकों के लिए भी इसे शुरू कर दिया जा सकता है। Google ने अभी तक यह नहीं बताया कि फ्री-टियर यूजर्स को यह सुविधा कब मिलेगी।
यह भी पढ़ें: अब बदल जाएगा गूगल सर्च, कंपनी ने पेश कर दिया नया AI Mode, आपके कैसे आएगा काम
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile