OnePlus 12 की कीमत गिर गई, सस्ते में कैसे घर ले जाएँ, यहाँ जुट गई है खरीदने वालों की भीड़
OnePlus 12 स्मार्टफोन को Amazon India पर भारी डिस्काउंट पर इस समय बेचा जा रहा है।
OnePlus 12 को आप इस समय 45,999 रुपये में बैंक ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है।
आइए जानते है कि Great Summer Sale में आपको ये फोन इतना सस्ता कैसे मिलने वाला है।
अगर आप एक प्रीमियम स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं जिससे आपकी जेब पर ज्यादा असर न पड़े तो आप Great Summer Sale में में समय इस खरीदारी को अंजाम दे सकते हैं। असल में, सेल में OnePlus 12 को भारी डिस्काउंट में खरीदा जा सकता है। फोन को पिछले साल 64,999 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया गया था। हालांकि, इस समय आपको Amazon India पर यह फोन बेहद ही सस्ते में मिल रहा है। आप बैंक ऑफर का इस्तेमाल करके फोन को मात्र 45,999 रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। इस प्राइस में यह स्मार्टफोन आपके लिए इस समय एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
SurveyOnePlus 12 की Amazon India पर इस समय क्या कीमत
अगर बेस वैरिएन्ट को देखा जाए तो OnePlus 12 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल में Amazon India पर 51,999 रुपये के प्राइस में लिस्ट है। इसका मतलब है कि यह अपने असल लॉन्च प्राइस से 13000 रुपये सस्ते में मिल रहा है। इसके बाद आपको HDFC Bank की ओर से अतिरिक्त 6000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसा करके फोन का प्राइस घटकर 45,999 रुपये के आसपास आ जाता है। इसका मतलब है कि फोन पर आपको लगभग लगभग 19000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट में यह फोन बेहतरीन ऑप्शन है।
OnePlus 12 को खरीदने के लिए क्लिक करें!
OnePlus 12 के फीचर और स्पेक्स
OnePlus 12 के स्पेक्स को देखते हैं तो यह फोन 6.82-इंच की QHD+ AMOLED ProXDR डिस्प्ले के साथ आता है, इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है, यह डिस्प्ले LTPO तकनीकी से लैस है, इसके अलावा इसमें गोरिला ग्लास Victus 2 का सपोर्ट भी मिलता है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 4500 निट्स की है, इसका मतलब है कि इसे डायरेक्ट सनलाइट में भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।
फोन में क्वलकॉम का स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है, इसमें Adreno 750 GPU भी दिया जा रहा है। फोन में 16GB तक की LPDDR5X रैम दी जा रही है, इसके अलावा फोन में आपको 512GB तक की स्टॉरिज भी मिलती है। यह UFS 4.0 स्टॉरिज है।
कैमरा को देखा जाए तो OnePlus 12 में आपको Hasselblad Tuned Triple Camera सेटअप मिलता है। इसमें एक 50MP का OIS कैमरा, एक 48MP का अल्ट्रावाइड लेंस और एक 64MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी दिया जा रहा है। फोन में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। इससे आप बेहतरीन सेल्फ़ी और वीडियो कॉल आदि कर सकते हैं।
OnePlus 12 में आपको एक 5400mAh की बैटरी दी जा रही है, यह 100W की Wired Charging क्षमता से लैस है, इसके अलावा फोन में आपको 50W की वायरलेस फास्ट चार्जिंग भी मिलती है। इसके अलावा फोन के कुछ अन्य मुख्य फीचर्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर मिलता है, फोन में Dolby Atmos Audio का सपोर्ट और Infrared Sensor भी मिलता है।
यह भी पढ़ें: Motorola Razr 60 Ultra इंडिया लॉन्च डेट, लॉन्चिंग से पहले ही जान लें क्या हो सकता है प्राइस और स्पेक्स
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile