5 दमदार बजट फोन्स, जो देंगे DSLR जैसी फोटो क्वालिटी, कीमत मात्र 20 हजार के अंदर

-अल्फिया खानम 

इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा है, जो 5MP + 2MP के दो अन्य सेंसर के साथ आता है। इसके फ्रंट में 13MP का कैमरा दिया गया है, जो सामान्य सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अच्छा प्रदर्शन करता है। इसकी कीमत ₹12,999 है।

Samsung Galaxy M16

Realme P3 खासतौर पर फोटोग्राफी लवर्स के लिए बढ़िया विकल्प है। इसमें 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा मिलता है, जिसके साथ 5MP का एक डेप्थ सेंसर है। फ्रंट कैमरा 16MP का है,इसकी कीमत ₹16,999 है।

Realme P3

Vivo T4x उन यूजर्स के लिए परफेक्ट है जो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। इसमें 50MP का मेन रियर कैमरा और 2MP का एक सेकेंडरी लेंस है। फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है, जो decent क्वालिटी की सेल्फी देता है, इसकी कीमत ₹13,999 है।

Vivo T4x

Poco X7 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है — 50MP + 8MP + 2MP, जो वाइड एंगल और क्लोज़-अप शॉट्स के लिए अच्छा है। फ्रंट कैमरा 20MP का है, जो sharp और bright सेल्फी देने में सक्षम है। इसकी कीमत ₹18,999 है।

Poco X7

Nothing Phone (2a) इस लिस्ट का सबसे यूनिक और प्रीमियम लुक वाला फोन है। इसमें डुअल 50MP रियर कैमरा सेटअप मिलता है — एक प्राइमरी और दूसरा अल्ट्रा-वाइड सेंसर। वहीं, इसका 32MP का फ्रंट कैमरा बेहतरीन क्वालिटी की सेल्फी क्लिक करता है और वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस भी शानदार रहता है। इसकी कीमत ₹19,384 है।​

Nothing Phone (2a)