भारत में गदर काटने आ रहा Motorola Edge 60, लॉन्च से पहले ही सामने आ गई सबसे जरूरी जानकारी, देखें
एक टिप्सटर ने अपकमिंग मोटोरोला एज 60 के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स लीक कर दिए हैं।
मोटोरोला एज 60 अपनी पिछली जनरेशन, मोटोरोला एज 50 से काफी मिलता-जुलता हो सकता है।
ऐसी उम्मीद है कि अपकमिंग एज 60 हैंडसेट में 5200mAh बैटरी होगी।
Motorola Edge 60 भारत में 24 अप्रैल को कंपनी के लॉन्च इवेंट में Motorola Razr 40 series और Motorola Edge 60 Pro के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है। अब, एक टिप्सटर ने अपकमिंग मोटोरोला एज 60 के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स के साथ इसके मार्केटिंग मटीरियल लीक कर दिए हैं। यह हैंडसेट एक 6.7इंच pOLED स्क्रीन, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आने की उम्मीद है। यह एंड्रॉइड 15 पर चल सकता है। इसमें 50MP रियर कैमरा, 50MP सेल्फ़ी कैमरा और 5200mAh बैटरी भी मिलने की उम्मीद है।
SurveyMotorola Edge 60 के स्पेसिफिकेशन्स (संभावित)
टिप्सटर Evan Blass द्वारा X पर पोस्ट की गईं तस्वीरें यह संकेत देती हैं कि मोटोरोला एज 60 अपनी पिछली जनरेशन, मोटोरोला एज 50 से काफी मिलता-जुलता होगा। नए हैंडसेट के रियर पैनल पर उठे हुए आइलैंड पर कैमरा मॉड्यूल का साइज़ वही हो सकता है। इमेजेस के अनुसार, यह फोन एक 68W चार्जर, USB केबल और बॉक्स के अंदर एक फोन कवर के साथ आ सकता है।
Blass द्वारा शेयर की गईं इमेजेस अपकमिंग मोटोरोला एज 60 के स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा करती हैं। यह डिवाइस Dimensity 7300 SoC से लैस होने की उम्मीद है। इसे 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज का साथ दिया जा सकता है। ये कन्फ़िगरेशंस बाजारों के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं।
मोटोरोला एज 60 में एक 6.7-इंच 1.5K (2,712×1,220 पिक्सल) pOLED स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी जा सकती है। टिप्सटर द्वारा शेयर किए गए रेंडर यह सुझाव देते हैं कि इस हैंडसेट में एक कर्व्ड डिस्प्ले होगी। उम्मीद है कि यह हैंडसेट एंड्रॉइड 15 के साथ आएगा।
लेटेस्ट लीक से यह पता चला कि Moto Edge 60 एक 50MP रियर कैमरा के साथ Sony Lytia 700C सेंसर से लैस होगा। पीछे के बाकी कैमरों को लेकर कोई जानकारी नहीं आई है, लेकिन यह भी कहा गया है कि सेल्फ़ी के लिए इस फोन में 50MP फ्रन्ट-फेसिंग कैमरा शामिल होगा।
ऐसी उम्मीद है कि अपकमिंग एज 60 हैंडसेट में 5200mAh बैटरी होगी। इस फोन को 68W चार्जर के साथ देखा गया है और लीक्ड इमेजेस यह भी संकेत देती हैं कि इसमें ड्यूरेबिलिटी के लिए MIL-STD 810H सर्टिफिकेशन होगा। आने वाले दिनों में हमें इसके बारे में अधिक जानकारी मिल सकती है।
यह भी पढ़ें: वॉटरप्रूफ से लेकर धांसू कैमरा तक… 20 हजार के अंदर मिलेगी हर क्वालिटी, देखें 5 बेहतरीन स्मार्टफोन्स की लिस्ट
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile