वॉटरप्रूफ से लेकर धांसू कैमरा तक… 20 हजार के अंदर मिलेगी हर क्वालिटी, देखें 5 बेहतरीन स्मार्टफोन्स की लिस्ट
क्या आप अपनी जेब को ज्यादा नुकसान पहुंचाए बिना एक फीचर्स से भरपूर स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं? तो यह आर्टिकल 20000 रुपए के प्राइस सेगमेंट में बेस्ट स्मार्टफोन चुनने में आपकी मदद करेगा। ये स्मार्टफोन्स किफायती कीमत पर बढ़िया वैल्यू फॉर मनी, सॉलिड परफॉर्मेंस, स्टाइलिश डिजाइन और प्रभावशाली फीचर्स ऑफर करते हैं। चाहे आप एक गेमर हों, सेल्फ़ी के शौकीन, या बिंज-वॉचर हों, ये लिस्ट आपको सभी दमदार ऑप्शंस देती है जो शानदार डिस्प्ले, बढ़िया कैमरों और बड़ी बैटरियां ऑफर करते हैं।
SurveyPOCO X7 (Rs 19,587)
पोको X7 5G एक 6.67-इंच 1.5K AMOLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है, जो इसके सेगमेंट में सबसे ड्यूरेबल कर्व्ड डिस्प्ले है। यह स्क्रीन 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। यह फोन IP66, IP68 और IP69 रेटेड भी है। पोको X7 मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 अल्ट्रा चिपसेट और 45W टर्बो चार्ज के साथ 5500mAh की बैटरी से लैस है। इस हैंडसेट में फोटोग्राफी के लिए 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी OIS कैमरा है, जिसे 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा के साथ पेयर किया गया है। फ्रन्ट पर सेल्फ़ी के लिए एक 20MP का कैमरा है।
Realme P3 (Rs 16,999)
रियलमी पी3 5जी एक 6.67-इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है 120Hz रिफ्रेश रेट और 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। यह हैंडसेट स्नैपड्रैगन 6 जेन 4 (4nm) प्रोसेसर पर चलता है 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एक 50MP रियर कैमरा और एक 2MP पोर्ट्रेट कैमरा मिलता है। सेल्फ़ी के लिए फोन में 16MP का फ्रन्ट कैमरा दिया है। यह स्मार्टफोन एक 6000mAh बैटरी से लैस है जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ें: 200MP कैमरा वाला Galaxy S25 Ultra पहले कभी नहीं बिका इतना सस्ता! यहां पर धड़ल्ले से हो रही बुकिंग
Vivo T4x (Rs 15,048)
इस फोन में 6.72-इंच की FHD+ IPS LCD स्क्रीन दी गई है जो 1050 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए विवो फोन में एक ड्यूल-कैमरा सेटअप है जिसमें एक 50MP प्राइमरी सेंसर और एक 2MP का बोकेह लेंस शामिल है। यह कैमरा सिस्टम कई सारे AI फीचर्स भी ऑफर करता है। इसमें एक 6500mAh की बैटरी लगी हुई जो सेगमेंट की सबसे बड़ी बैटरी है। यह 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
Samsung Galaxy M16 5G (Rs 13,999)
गैलेक्सी M16 5G एक 6.7-इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें फुल HD+ रिज़ॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 800 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है। यह डिवाइस डायमेंसिटी 6300 चिपसेट से लैस है। सैमसंग इस फोन में 6 OS अपग्रेड्स और 6 साल के सिक्यॉरिटी अपडेट्स देने वाला है। इस फोन में भी 5000mAh की बैटरी है और यह भी 25W तक चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करता है। इस हैंडसेट का ट्रिपल-कैमरा सेटअप एक 50MP प्राइमरी कैमरा, 5MP अल्ट्रावाइड कैमरा और एक 2MP डेप्थ सेंसर के साथ आता है। फोन के फ्रन्ट पर एक 13MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया है।
iQOO Z9s (Rs 19,999)
इस स्मार्टफोन में एक 6.77-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है और वाईब्रेन्ट विजुअल और अल्ट्रा-स्मूद परफॉर्मेंस देती है। इसमें एक डुअल रियर कैमरा सेटअप है जो 50MP मेन सेंसर और 2MP डेप्थ लेंस ऑफर करता है। सेल्फ़ी के लिए इसमें एक 16MP का फ्रन्ट शूटर है। यह डिवाइस एक 5500mAh बैटरी से अपनी पावर लेता है जो फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile