-अल्फिया खानम
Motorola ने अपना लेटेस्ट स्टाइलिश स्मार्टफोन Edge 60 Fusion लॉन्च कर दिया है, जो प्रीमियम लुक और दमदार फीचर्स के साथ मिड-रेंज सेगमेंट में एक शानदार विकल्प बनकर आया है।
फोन में 6.7 इंच की FHD+ कर्व्ड pOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ आती है। यह विजुअल एक्सपीरियंस को बेहद स्मूद और इन्ट्रेंसिव बनाती है।
Motorola Edge 60 Fusion में 50MP का Sony Lytia 700C प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 13mp अल्ट्र्रा-वाई़़ड लेंस और 32mp का फ्रंट कैमरा भी है।
इस फोन में AI-सपोर्टेड फीचर्स हैं जो यूजर के इस्तेमाल के तरीके को समझकर ऑटोमैटिकली बैकग्राउंड टास्क, कैमरा सेटिंग्स और बैटरी परफॉर्मेंस को मैनेज करते हैं।
फोन को IP68 सर्टिफिकेशन मिला है, जो इसे पानी और धूल से सुरक्षित रखता है। साथ ही इसकी बिल्ड क्वालिटी इतनी मजबूत है कि हल्की गिरावट या झटका इसे नुकसान नहीं पहुंचाता।
Edge 60 Fusion में MediaTek dimensity 7400 प्रोसेसर दिया गया है, स्टोरेज के लिए 256GB और 12GB रेम है।
Edge 60 Fusion में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो एक बार चार्ज करने पर पूरे दिन आराम से चलती है। साथ ही 68W TurboPower फास्ट चार्जिंग से यह कुछ ही मिनटों में चार्ज हो जाता है।
फोन Hello ui, एंड्रॉयड 15 पर चलता है। साथ ही Motorola 3 साल के OS अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट का वादा करता है।
Motorola Edge 60 Fusion की शूरूआती कीमत ₹20,999 है, और यह Flipkart व Motorola के ऑफिशियल स्टोर पर 9 आउपलब्ध रहेगा।
लॉन्च ऑफर्स के तहत बैंक डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और नो-कॉस्ट EMI जैसी सुविधाएं मिलेंगी, जिससे ये फोन और भी किफायती बन जाएगा।