बॉलीवुड में रीमेक बनीं 6 हिट साउथ फिल्में

Drishyam

ओरिजनल मलयालम थ्रिलर दृश्यम ने दर्शकों को उनकी सीटों से बांधे रखा था। इसके हिंदी रीमेक ने अपनी मनोरंजक कहानी और गहन प्रदर्शन से तहलका मचा दिया था, जिसमें अजय देवगन हैं।

The Great Indian Kitchen

इस क्लासिक फिल्म को Jeo Baby ने लिखा और डायरेक्ट किया है। इसे हिंदी में Mrs. टाइटल के साथ दोबारा बनाया गया है। अगर आपने इसके रीमेक को अब तक नहीं देखा है, तो अब ओरिजनल देखने का समय आ गया है।

Bangalore Days

2023 की हिंदी फिल्म Yaariyan 2 2014 की मलयालम फिल्म Bangalore Days का रीमेक है। हालांकि, रीमेक को छोड़कर ओरिजनल देखना सबसे अच्छा रहेगा।

Manichitrathazhu

यह फिल्म मलयालम की एक कल्ट क्लासिक थी। जब इसे हिंदी में भूल भुलैया के तौर पर रीमेक किया गया था, तो यह एक बहुत बड़ी हिट हुई थी। इसमें विद्या बालन ने रहस्यमयी अवनी चतुर्वेदी के तौर पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी थी।

Bodyguard

2011 की हिंदी फिल्म बॉडीगार्ड 2010 की इसी टाइटल की मलयालम फिल्म की रीमेक है।

Chup Chup Ke

शाहिद कपूर और करीना कपूर की 2006 की हिंदी फिल्म चुप चुप के 1998 की मलयालम फिल्म पंजाबी हाउस का एक रीमेक है।