दो डिस्प्ले वाले Lava Agni 3 पर छप्परफाड़ डिस्काउंट, खरीदने से पहले देख लें टॉप 5 फीचर

HIGHLIGHTS

Lava Agni 3 को Amazon पर एक बहुत बड़ा डिस्काउंट मिला है।

यह मिड-रेंज डिवाइस मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 प्रोसेसर से लैस है।

इस फोन की एक सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें पीछे की तरफ भी एक 1.74-इंच की एमोलेड टच डिस्प्ले है।

दो डिस्प्ले वाले Lava Agni 3 पर छप्परफाड़ डिस्काउंट, खरीदने से पहले देख लें टॉप 5 फीचर

Lava के पहले दो डिस्प्ले वाले फोन, Lava Agni 3 को Amazon पर एक बहुत बड़ा डिस्काउंट मिला है, जिससे इसकी कीमत घटकर 17000 रुपए के अंदर आ गई है। यह मिड-रेंज डिवाइस मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 प्रोसेसर से लैस है और इस कीमत पर यह यह CMF Phone 1, OnePlus Nord CE4 और Infinix Note 40 Pro जैसे फोन्स को टक्कर देता है। आइए देखते हैं कि अभी लावा अग्नि 3 को कितने कम दाम पर खरीदा जा सकता है और साथ ही हम इस फोन के टॉप 5 फीचर्स भी देखेंगे।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Lava Agni 3 पर ताबड़तोड़ कूपन ऑफर

लावा अग्नि 3 (बिना चार्जर) का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट इस समय अमेज़न पर 20,998 रुपए में लिस्टेड है। हालांकि, ई-कॉमर्स कंपनी कूपन ऑफर में 4000 रुपए की इंस्टेंट छूट भी दे रही है, जिससे हैंडसेट की कीमत घटकर केवल 16,998 रुपए पर आ जाएगी।

इसके अलावा, जो लोग अमेज़न पे ICICI बैंक कार्ड के जरिए पेमेंट करते हैं उन्हें 850 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल सकता है, जो कार्ड के साथ मिलने वाला कैशबैक है। ध्यान दें कि यह कैशबैक Amazon Pay बैलेंस के तौर पर होगा जिसे आने वाले महीने में कार्ड स्टेटमेंट के बाद जोड़ दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: बदले की खूंखार कहानी देख घूम जाएगा दिमाग, YouTube पर फ्री में देख डालें ये 9 बेस्ट पाकिस्तानी ड्रामा

वैसे तो इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट पर भी मिलता-जुलता ऑफर चल रहा है, जिससे इस डिवाइस की प्रभावी कीमत लगभग 20000 रुपए हो जाएगी। हालांकि, चार्जिंग अडाप्टर के साथ वाले 8GB/128GB मॉडल पर इस समय कोई ऑफर उपलब्ध नहीं है।

Lava Agni 3 के टॉप 5 फीचर

  • ड्यूल डिस्प्ले: इस फोन की एक सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें 6.78-इंच की फ्रन्ट एमोलेड डिस्प्ले के अलावा पीछे की तरफ भी एक 1.74-इंच की एमोलेड टच डिस्प्ले है, जिससे आप कॉल्स मैनेज कर सकते हैं, म्यूज़िक कंट्रोल कर सकते हैं, और यहां तक कि सेल्फ़ी भी ले सकते हैं।
  • MediaTek Dimensity 7300X और हेवी RAM: इसमें आप रैम को 8GB तक वर्चुअली बढ़ा भी सकते हैं जिससे इसमें कुल 16GB रैम हो जाएगी।
  • 50MP OIS ट्रिपल कैमरा सेटअप: फोन में मेन लेंस के साथ-साथ अल्ट्रा-वाइड और टेलीफ़ोटो कैमरा भी है जिससे आप शानदार फोटोग्राफी कर सकते हैं।
  • Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम: इसका सॉफ्टवेयर एक जनरेशन पीछे जरूर है लेकिन इसे 3 बड़े ओएस अपडेट्स और 4 साल के सिक्यॉरिटी पैच मिलेंगे।
  • 66W फास्ट चार्जिंग: इसकी 5000mAh बैटरी 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है जो इस प्राइस पर एक अच्छी डील है। यह फोन को 19 मिनट में 50% तक चार्ज कर देती है।

यह भी पढ़ें: Flipkart Big Saving Days Sale 2025: iPhone के एक से एक तोडू मॉडल्स पर लगी है गजब की सेल, झट से कर दें बुक

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo