Pixel 9 में एक नया फ्लैट कैमरा मॉड्यूल होगा, जो पहले से बड़ा होगा. इसका साइज 154 x 73.3 x 8.9mm होगा. इसमें 6.3-इंच का OLED डिस्प्ले होगा, जिसकी ब्राइटनेस 2700 निट्स तक होगीय. यह Pixel 8 के 6.1-इंच और 2000 निट्स ब्राइटनेस से ज्यादा है.
उम्मीद है की Google Pixel 9A नए कलर ऑप्शन में आ सकता है, जिनमें Iris (Blue), Obsidian (Black), Peony (Pink) और Porcelain (White) colours शामिल हो सकते हैं,
इसके अलावा, Pixel 9 को बेहतर वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस के साथ पेश किया जा सकता है, जिससे यह Pixel 8A से अधिक टिकाऊ होगा.
Pixel 9 में Tensor G4 चिपसेट होगा, जो Pixel 8A में इस्तेमाल हुए Tensor G3 को रिप्लेस करेगा. इसमें Titan M2 सिक्योरिटी चिपसेट भी होगा, जिससे डिवाइस की स्पीड और सिक्योरिटी बेहतर होगी.
Pixel 9A में 48MP का मेन कैमरा और 13MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा होगा, जबकि Pixel 9 में 64MP + 13MP का कैमरा सेटअप मिलेगा.
बैटरी की बात करें तो Pixel 9 में 5100mAh बैटरी होगी, जो तेज चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. यह Pixel 8A की 4,492mAh बैटरी और 18W चार्जिंग से बेहतर होगी.
कीमत की बात करें तो Pixel 9 की कीमत 55,000 रुपये हो सकती है, जो Pixel 8A के 52,999 रुपये से थोड़ी ज्यादा होगी. यह डिवाइस 19 मार्च 2025 को लॉन्च हो सकता है और 26 मार्च 2025 से बिक्री शुरू हो सकती है, जो आमतौर पर Google के लॉन्च शेड्यूल से थोड़ा पहले होगा.