Exclusive: Nothing के को-फाउंडर Akis Evangelidis को मिली India President के कमान, 12000 नए स्टोर के साथ देखें क्या है भविष्य की प्लानिंग

Exclusive: Nothing के को-फाउंडर Akis Evangelidis को मिली India President के कमान, 12000 नए स्टोर के साथ देखें क्या है भविष्य की प्लानिंग

लंदन की टेक कंपनी नथिंग (Nothing) के लिए भारत का स्मार्टफोन हमेशा से ही खास रहा है। 2024 में कंपनी ने इंडिया में धमाकेदार प्रदर्शन किया, इस साल नथिंग (Nothing) भारत के स्मार्टफोन मार्केट में सबसे तेजी से बढ़ने वाला ब्रांड बना और काउंटरपॉइंट की एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने 577% की ग्रोथ की, अब कंपनी भारत में और बड़ा धमाल मचाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए बड़ा कदम है Akis Evangelidis को भारत के प्रेसीडेंट के तौर पर नियुक्त करना। इस नई भूमिका में वो ग्लोबल विजन को आगे बढ़ाने के साथ-साथ भारत में कंपनी की ग्रोथ को लीड करेंगे।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Akis Evangelidis ने TimesNow Tech और Digit से खास बातचीत में कहा, “पिछला साल टेस्टिंग का था, अब इस साल हम डबल मेहनत करने जा रहे हैं।”

ये खबर ऐसे वक्त पर आई है जब भारत स्मार्टफोन इंडस्ट्री में बड़ा नाम बनता जा रहा है। सरकार की कोशिशें और तकनीकी को पसंद करने वाले लोग इसे आगे बढ़ा रहे हैं। Akis Evangelidis ने आगे यह भी कहा कि, “भारत के लोग टेक के बारे में बहुत कुछ जानते हैं। भारत स्मार्टफोन मार्केट का बड़ा प्लेयर बनने वाला है, और हम इसमें साथ देना चाहते हैं।”

2025 के अंत तक नथिंग (Nothing) का प्लान है कि पूरे देश में 12,000 से ज्यादा रिटेल स्टोर में उनके प्रोडक्ट्स मिलें। अभी तक कंपनी 9000 से ज्यादा स्टोर की संख्या तक पहुँच चुकी है। कंपनी के देश में बड़े पार्टनर हैं क्रोमा, विजय सेल्स और साउथ में संगीता, पूर्णिका आदि जैसे स्टोर।

हाल ही में नथिंग (Nothing) ने ऐलान किया कि उनके Nothing Phone 3a सीरीज के फोन्स चेन्नई में निर्मित होने वाले हैं। इससे भारत के मैन्युफैक्चरिंग सिस्टम का फायदा मिलेगा और लोकल इकोनॉमी को भी बूस्ट मिलने वाला है। Akis Evangelidis ने ये भी बताया कि नथिंग (Nothing) ने दुनियाभर में 70 लाख से ज्यादा प्रोडक्ट बेचे हैं और 1 बिलियन डॉलर की कमाई का आंकड़ा छू लिया है।

नथिंग (Nothing) के लिए क्या रहा जरूरी?

चार साल पहले शुरू हुई नथिंग (Nothing) आज टेक की दुनिया में बड़ा नाम बन चुकी है। कार्ल पेई और Akis Evangelidis ने इसे शुरू किया था ताकि स्मार्टफोन मार्केट में कुछ नया हो सके। 2021 में जब नथिंग (Nothing) ने अपना पहला प्रोडक्ट ईयर (1) वायरलेस ईयरबड्स लॉन्च किया, तो लोगों ने इसे हाथों-हाथ लिया था। इसका डिजाइन और टेक को लेकर नया नजरिया टेक लवर्स को पसंद आया। Akis Evangelidis कहते हैं, “हमें इंडस्ट्री से कुछ खास नहीं लग रहा था। सब कुछ एक जैसा था, कोई बड़ा विजन नहीं था।”

हालांकि, इसके बाद कंपनी ने कुछ बड़े कदम उठाए, जिसके बाद कंपनी को एक नया मुकाम मिला। टोनी फडेल और स्टीव हफमैन जैसे बड़े नामों का सपोर्ट मिलने के बाद 2022 में नथिंग फोन (1) लॉन्च हुआ। Akis Evangelidis बताते हैं, “हम चाहते थे कि हमारा डिजाइन दो मीटर दूर से ही पहचान में आए, इसके लिए लोगों की जरूरत न पड़े।” हमारा यह फलसफा काम में आया और इसके बाद हमने 7 लाख से ज्यादा यूनिट सेल किए।

इसके बाद नथिंग फोन (2) ने भी बाजी मारी। इसके हार्डवेयर और कस्टम एंड्रॉयड ओएस की काफी तारीफ भी हुई। इसके बाद पिछले साल फोन (2ए) लॉन्च हुआ, जो इंडियन कस्टमर्स के लिए सस्ता था हालांकि, सस्ता होने के बाद भी यह एक गेम-चेंजर साबित हुआ। Akis Evangelidis ने इसे लेकर भी कहा कि, “हम देखना चाहते थे कि क्या लोग अलग-अलग कीमत पर हमारा प्रोडक्ट पसंद करेंगे। जवाब जबरदस्त था, और लगभग लगभग 24 घंटे में हमने इस फोन के 1 लाख यूनिट सेल किए।”

इसके बाद ए-सीरीज और सीएमएफ प्रोडक्ट्स ने भी धूम मचाई। सीएमएफ फोन 1 के तो 3 घंटे में 1 लाख यूनिट सेल हुए थे। नथिंग (Nothing) इन प्रोडक्ट्स को सस्ता रखकर एक पूरा इकोसिस्टम बनाने की कोशिश कर रहा है।

क्या है नथिंग की भविष्य की प्लानिंग

नथिंग (Nothing) अब नथिंग फोन 3(ए) सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में है, जो एमडब्ल्यूसी 2025 में लॉन्च किया जाने वाला है। पहली बार इसमें प्रो मॉडल होगा इसका फोकस पूरी तरह से कैमरा पर होने वाला है।

इस साल एक बड़ा बदलाव ये भी हुआ है कि नथिंग फोन (2ए) के लिए मीडियाटेक के बाद अब नथिंग (Nothing) क्वालकॉम चिपसेट पर लौट आया है। Akis Evangelidis इसे लेकर कहते हैं, “यूजर्स की डिमांड थी कि स्नैपड्रैगन चाहिए। इसके बाद क्वालकॉम ने हमारी सक्सेस देखी और हमारे साथ मिलकर इसे सच किया।”

इस साल ऐसा माना जा रहा गई कि फोन (3ए) और फोन (3ए) प्रो इस रफ्तार को बढ़ाएंगे। स्मार्टफोन के अलावा, नथिंग (Nothing) एक बड़ा इकोसिस्टम बनाने की तैयारी में है। Akis Evangelidis कहते हैं, “अभी हम स्मार्टफोन बिजनेस को बढ़ा रहे हैं। मार्केट में पकड़ बनने के बाद और कैटेगरी में जाएंगे।”

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo