अगर आप भी iPhone 16 Plus लेने की सोच रहे है तो फ्लिपकार्ट लेकर आया है iPhone 16 Plus पर धमाकेदार ऑफर.
इस ऑफर में आप वाइट, पींक, ब्लैक और ग्रीन मॉडल iPhone 16 Plus फ्लिपकार्ट पर मात्र 78,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं. आपको बता दें की इसकी ओरिजिनल कीमत 89,900 रुपये है. .
कार्ड ऑफर की बात करें तो इसमें चार महीने पुराने iPhone पर करीब 10 हजार की छूट मिल रही है. साथ ही अगर आप HSBC बैंक का कार्ड इस्तेमाल करते है तो आपको बढ़िया डिस्काउंट पर यह फोन 73,499 में मिलेगा.
इस फोन में 48MP मेन कैमरा, सेंसर सिफ्ट OIS, 12MP अल्ट्रावाइड लेंस और 12MP फ्रंट कैमरा सेल्फी और विडियो कॉल के लिए मिलता है.
यह फोन में 6.7-इंच की सुपर रेटिना डिस्प्ले, एप्पल A18 चिपसेट और Dolby vision से लैस है. इसमें 4674mAh की बैटरी 25W वायरलेस चार्जिंग मिलती है.