फरवरी 2025 में OTT पर तहलका मचाने आ रहीं ये ब्लॉकबस्टर फिल्में, देखें लिस्ट

नित्या दूबे

Game Changer

Game Changer शंकर द्वारा बनाई गई एक तेलुगू फिल्म है, जिसका बजट 450 करोड़ रुपये है. इस फिल्म की कहानी भ्रष्टाचार और ईमानदारी के बीच संघर्ष पर आधारित है. इस फिल्म में राम चरण, कियारा आडवानी, और एसजे सूर्या मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म पूरे भारत में रिलीज की गई है.

Baby John

Baby John तमिल फिल्म 'थेरी' से प्रेरित एक कहानी है, जिसमें विजय और सामंथा रुथ प्रभु ने मुख्य भूमिका निभाई थी. यह फिल्म एक डीसीपी के बारे में है, जो अपनी छोटी बेटी की रक्षा के लिए अपनी पूरी ज़िन्दगी को बदल देता है. इस फिल्म में वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी मुख्य किरदार में हैं. यह फिल्म Prime Video पर फरवरी 2025 में रिलीज़ हो सकती है.

The Greatest Rivalry: India Vs Pakistan

यह एक डॉक्युमेंट्री है जो भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों और उनके फैन्स के बीच की कॉपटिशन को दिखाती है. यह डॉक्युमेंट्री फरवरी में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी और क्रिकेट पसंद करने वालों के लिए यह मजेदार होगी.

The Mehta Boys

‘The Mehta Boys एक फिल्म है जो पिता और बेटे के रिश्ते और उनके अलग-अलग विचारों की वजह से होने वाली समस्याओं पर आधारित है. इस फिल्म में आविनाश तिवारी, श्रिया चौधरी और बोमन ईरानी मुख्य रोल में हैं. यह फिल्म Prime Video पर फरवरी में रिलीज़ होगी.

The White Lotus

The White Lotus एक कॉमेडी ड्रामा शो है, जो काल्पनिक 'White Lotus' रिसॉर्ट चेन के मेहमानों और कर्मचारियों पर बनाया गया है. इसके पहले और दूसरे सीज़न की कहानी हवाई और सिसिली में थी. वहीं, नया सीज़न थाईलैंड में सेट किया गया है. इसका तीसरा सीज़न 17 फरवरी को JioCinema पर रिलीज़ होगा.