मिर्जापुर को टक्कर देती हैं ये 5 धमाकेदार वेब-सीरीज, एक एक सीन है धमाकेदार

नित्या दूबे

Sacred Games

यह सीरीज एक ईमानदार पुलिस वाले की कहानी है, जिसका अतीत एक भगोड़े गैंग के बॉस से जुड़ा हुआ है. इस बॉस की रहस्यमयी चेतावनी मुंबई को तबाही से बचाने के लिए पुलिस अफसर को एक खतरनाक दौड़ में शामिल कर देती है. यह डार्क थ्रिलर सीरीज़ विक्रम चंद्र के उपन्यास पर आधारित है और इसमें बॉलीवुड के बड़े सितारे सैफ अली खान और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी हैं.

Paatal Lok

यह वेब सीरीज़ एक सनकी पुलिस अधिकारी हाथीराम चौधरी की कहानी है. हाथीराम को एक हाई-प्रोफ़ाइल केस की जांच सौंपी जाती है, लेकिन जांच में फंसते ही वह अंडरवर्ल्ड के अंधेरे दायरे में फंस जाता है. इस सीरीज में कई अपराधियों की कहानियां भी दिखाई गई हैं.

The Family Man

द फैमिली मैन एक एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज़ है. यह सीरीज़ प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई थी. इस सीरीज़ में मनोज बाजपेयी और प्रियामणि ने काम किया है. यह सीरीज़ एक मध्यमवर्गीय व्यक्ति की कहानी है, जो गुप्त अधिकारी के तौर पर काम करता है.

Delhi Crime

दिल्ली क्राइम एक क्राइम ड्रामा वेब सीरीज़ है. यह सीरीज़ दिल्ली में होने वाले बड़े अपराधों की पुलिस जांच को दिखाती है. इस सीरीज़ में शेफ़ाली शाह, रसिका दुग्गल, आदिल हुसैन, और राजेश तैलंग जैसे कलाकार हैं. इसका निर्देशन तनुज चोपड़ा ने किया है.

Aarya

आर्या एक भारतीय क्राइम-थ्रिलर ड्रामा सीरीज़ है, इसे राम माधवानी और संदीप मोदी ने मिलकर बनाया और निर्देशित किया है, इसमें सुष्मिता सेन मुख्य भूमिका में हैं. यह सीरीज़ डच ड्रामा पेनोज़ा पर आधारित है. आर्या की कहानी एक स्वतंत्र महिला की है, जो अपने परिवार की सुरक्षा के लिए और अपने पति की हत्या का बदला लेने के लिए एक माफिया गिरोह में शामिल हो जाती है. हाल ही में, इस शो को अंतर्राष्ट्रीय एमी अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ ड्रामा सीरीज़ के लिए नामांकित किया गया है.