iPhone 17 सीरीज के लिए एक नया डिज़ाइन आने वाला है. इस बार फोन का प्रोफाइल बेहद पतला होगा और कैमरा लेआउट हॉरिजॉन्टल होगा, जिससे triangular डिज़ाइन को हटा दिया जाएगा. ग्लास और एल्युमिनियम बॉडी के साथ, इस सीरीज को प्रीमियम लुक और फील मिलेगा.
इस सीरीज में अलग-अलग स्क्रीन साइज़ होंगे, जिसमें iPhone 17 Pro Max में 6.9 इंच का OLED डिस्प्ले और iPhone 17 Pro में 6.3 इंच का डिस्प्ले होगा. वहीं, iPhone 17 Air में 6.6 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसकी मोटाई केवल 5.5mm होगी.
पहली बार, iPhone 17 सीरीज के सभी मॉडल्स में ProMotion तकनीक के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट होगा. OLED स्क्रीन के साथ यह अपग्रेड सभी वेरिएंट्स में बेहतर विजुअल्स और शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस देगा.
iPhone 17 और 17 Air में A19 चिपसेट दिया जाएगा, जो तेज़ स्पीड देगा, जबकि Pro मॉडल्स में उन्नत A19 Pro चिपसेट हो सकता है. प्रो वेरिएंट्स में 12GB तक की रैम मिलेगी, जिससे मल्टीटास्किंग और बैटरी एफिशिएंसी बेहतर होगी.
iPhone 17 की शुरुआती कीमत 79,900 हो सकती है, जबकि Pro मॉडल्स की कीमत 1,20,000 तक हो सकती है. प्रीमियम iPhone 17 Pro Max की कीमत 1,45,000 रुपये तक जा सकती है. ऐसा माना जा रहा है कि iPhone 17 Air, जो शायद Plus मॉडल की जगह लेगा, यह पूरी सीरीज सितंबर 2025 में ग्लोबल लॉन्च के लिए तैयार हो सकती है.
iPhone 17 Pro Max में ट्रिपल 48MP कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 5x ऑप्टिकल ज़ूम वाला टेलीफोटो लेंस होगा. इसके अलावा, सभी मॉडल्स में फ्रंट कैमरा को 24MP सेंसर के साथ अपग्रेड किया जा सकता है, जिससे सेल्फी और वीडियो कॉलिंग का अनुभव बेहतर होगा.