Jio, Airtel और Vi, तीनों ने अपने केवल वॉइस और एसएमएस वाले प्रीपेड प्लांस लॉन्च किए हैं। TRAI ने घोषणा की है कि यह नए वॉइस और SMS प्लांस के लॉन्च के 7 दिनों के अंदर उनकी जांच करेगी।
वोडाफोन आइडिया (Vi) ने 1460 रुपए वाला प्लान लॉन्च किया है जिसकी वैलीडिटी 365 दिन है। इसमें अनलिमिटेड कॉल्स और SMS मिलते हैं, जबकि डेटा अलग से खरीदना होगा।
Jio ने 458 रुपए और 1958 रुपए वाले प्लांस पेश किए हैं जिनकी वैलीडिटी क्रमश: 84 दिन और 365 दिन है। ये प्लांस अनलिमिटेड कॉल्स और SMS ऑफर करते हैं, लेकिन डेटा के लिए अलग पैक्स की जरूरत होगी।
आखिर में Airtel ने 499 रुपए और 1959 रुपए वाले प्लांस को लॉन्च किया है और ये क्रमश: 84 दिन और 365 दिन चलते हैं। ये दोनों अतिरिक्त बेनेफिट्स के साथ वॉइस और एसएमएस पैक्स हैं, जिनमें डेटा शामिल नहीं है।
ये वॉइस और एसएमएस वाले खास प्लांस उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद हैं जो केवल अपनी SIM को एक्टिव रखने के लिए रिचार्ज प्लान तलाश रहे हैं या जिन्हें अलग से डेटा की जरूरत नहीं होती।