Samsung Galaxy S25 Ultra आखिरकार आ गया है, जो अपनी पिछली जनरेशन Galaxy S24 Ultra की तुलना में बेहतरीन अपग्रेड के साथ आता है. इस फोन को बड़ी डिस्प्ले, बेहतर कैमरा और दमदार परफॉर्मेंस के साथ लॉन्च किया गया है. लेकिन क्या इस अपग्रेडेड फोन को लेना सही रहेगा? आइए जानते हैं.
Galaxy S25 Ultra में 120Hz रिफ्रेश रेट और विजन बूस्टर टेक्नोलॉजी के साथ थोड़ा बड़ा AMOLED 2X डिस्प्ले है. यह पतला और हल्का है, इसका साइज 162.8 x 77.6 x 8.2mm और वजन 218 ग्राम है.
Galaxy S25 Ultra फोटोग्राफी के लिए बढ़िया माना जा रहा है. इसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा, 5x ऑप्टिकल ज़ूम वाला 50MP टेलीफोटो लेंस, 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 10MP टेलीफोटो लेंस और 12MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है.
Galaxy S24 Ultra में भी 200MP का प्राइमरी सेंसर है, लेकिन इसमें 12MP का अल्ट्रा-वाइड, 50MP टेलीफोटो और 10MP टेलीफोटो लेंस है. लेकिन इसकी तुलना में S25 Ultra में बेहतर अपर्चर और ज़ूम परफॉर्मेंस मिलती है.
Galaxy S25 Ultra में लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिल रहा है. साथ ही ये Android 15 और One UI 7 पर चलता है, जिससे यूजर्स को बेहतर और तेज अनुभव मिलेगा.
जबकि Galaxy S24 Ultra में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट, Android 14 और One UI 6.1.1 है. दोनों ही शानदार परफॉर्मेंस देते हैं, लेकिन S25 Ultra थोड़ा अधिक एफिशिएंट और फ्यूचर-प्रूफ है.
दोनों मॉडल 5000mAh बैटरी के साथ आते हैं, लेकिन Galaxy S25 Ultra तेज चार्जिंग देता है, जो 45W अडाप्टर से सिर्फ 30 मिनट में 65% तक चार्ज हो सकता है. जबकि Galaxy S24 Ultra भी 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, लेकिन S25 Ultra की तुलना में यह धीमा है.
Galaxy S25 Ultra की कीमत 1,29,999 रुपये है, जो इसे प्रीमियम यूजर्स के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन बनाता है. वहीं दूसरी ओर, Galaxy S24 Ultra अभी Amazon पर 99,960 रुपये में उपलब्ध है, यदि आप बजट में फोन लेने की सोच रहे हैं, तो S24 Ultra एक अच्छा ऑपशन है, लेकिन यदि आप नई टेक्नोलॉजी चाहते हैं, तो S25 Ultra आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है.