Tiktok की याद दिला देंगे ये वाले 5 एप, अभी कर लें ट्राई

नित्या दूबे

इंस्टाग्राम रील्स

इंस्टाग्राम रील्स फीचर यूजर्स को 15 से 16 सेकंड के वीडियो रिकॉर्ड करने की सुविधा देता है. यूजर्स इसमें फिल्टर और म्यूजिक जोड़कर इसे और क्रिएटिव बना सकते हैं और मेटा प्लेटफॉर्म, जिसमें फेसबुक, इंस्टाग्राम और थ्रेड्स शामिल हैं, उस पर शेयर कर सकते हैं.

स्नैपचैट

स्नैपचैट अपनी गायब होने वाली मैसेज और स्टोरीज के लिए जाना जाता है. इसमें 'स्पॉटलाइट' नामक एक शॉर्ट रील फीचर होती है. यूजर्स इसमें अलग-अलग फिल्टर और म्यूजिक ऑप्शन के साथ क्रिएटीव वीडियो बना सकते हैं.

ट्रिलर

ट्रिलर खासतौर पर म्यूजिक वीडियो के लिए बनाया गया है, जो यूजर्स को आसानी से क्लिप रिकॉर्ड करने और एडिट करने की सुविधा देता है. इसमें बड़ा म्यूजिक लाइब्रेरी और एडिटिंग टूल्स होते हैं, जिससे आप दोस्तों और अन्य क्रिएटर्स के साथ काम कर सकते हैं.

यूट्यूब शॉर्ट्स

यूट्यूब वीडियो ऑडियंस को बेहद पसंद होता है. इसका शॉर्ट्स फीचर यूजर्स को 60 सेकंड तक की वर्टिकल वीडियो बनाने की सुविधा देता है, जिसमें अधिकृत म्यूजिक और साउंड इफेक्ट्स का उपयोग किया जा सकता है.

लाइकी

यह ऐप यूजर्स को कूल इफेक्ट्स, फिल्टर और म्यूजिक के साथ शॉर्ट वीडियो बनाने और शेयर करने की सुविधा देता है. लाइकी क्रिएटिविटी और कम्युनिटी को बढ़ावा देता है, जहां यूजर्स कमेंट, शेयर और वर्चुअल गिफ्ट्स के जरीए जुड़ सकते हैं.