Netflix पर जल्द आने वाला है आपके दिमाग को हिला कर रख देने वाला Stranger Things Season 5; रिलीज से पहले ही जान लें इससे जुड़ी सभी बातें

HIGHLIGHTS

Stranger Things Season 5 के Episode से पर्दा उठ चुका है।

Season 5 में आपको कई नए फेस भी देखने को मिलने वाले हैं।

Stranger Things Season 5 में आपको Terminator का जाना माना चेहरा भी देखने को मिलने वाला है।

Netflix पर जल्द आने वाला है आपके दिमाग को हिला कर रख देने वाला Stranger Things Season 5; रिलीज से पहले ही जान लें इससे जुड़ी सभी बातें

2025 में एकबार फिर से Hawkins की दुनिया में लौटने के लिए तैयार हो जाइए! बहुप्रतीक्षित Stranger Things Season 5 की नई किस्त अब Netflix पर आने के लिए तैयार है। फैंस पहले ही इसके लिए काफी उत्साहित हैं। यहां हम आपको आगामी सीजन से जुड़ी सभी जानकारी देंगे, जिसमें एपिसोड के टाइटल, नई कास्ट और कहानी की डिटेल्स आदि भी शामिल हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Stranger Things Season 5 के एपिसोड टाइटल

Stranger Things का लास्ट एडवेंचर 1987 की पतझड़ पर सेट किया गया है, और इसके एपिसोड टाइटल्स की घोषणा भी की जा चुकी है। हालांकि, एक टाइटल अभी भी रहस्य बना हुआ है। यदि आपने 2024 में Stranger Things Day पर जारी किया गया टीज़र देखा है, तो आपने Episode 2 के टाइटल का धुंधला हिस्सा जरूर नोटिस किया होगा। यह कोई गड़बड़ी नहीं है— इस एपिसोड का पूरा नाम अभी भी गुप्त रखा गया है। हालांकि, यहाँ आप टाइटल्स की लिस्ट यहाँ देख सकते हैं:

यह भी पढ़ें: Aashram Season 4: जल्द MX Player पर दस्तक दे सकती है Baba Nirala की आश्रम, मसालेदार वीकेंड के लिए OTT पर देखें ये 7 बेहतरीन क्राइम थ्रिलर Web Series

एपिसोड 1: The Crawl
एपिसोड 2: The Vanishing of …
एपिसोड 3: The Turnbow Trap
एपिसोड 4: Sorcerer
एपिसोड 5: Shock Jock
एपिसोड 6: Escape from Camazotz
एपिसोड 7: The Bridge
एपिसोड 8: The Rightside Up

Stranger Things Season 5 की कास्ट

सीजन 5 में कुछ नए चेहरों की एंट्री होगी। नेल फिशर, जेक कॉनेली, और एलेक्स ब्रॉक्स को कास्ट में ऐड किया गया है। इसके अलावा, लिंडा हैमिल्टन, जो The Terminator के लिए मशहूर हैं, भी आपको इस फाइनल/लास्ट सीजन में देखने को मिलने वाली हैं। हालांकि उनके किरदार की जानकारी अभी तक पूरी तरह से सामने नहीं आई है।

Stranger Things Season 5 का प्लॉट/कहानी

शो के निर्माता मैट और रॉस डफ़र ने खुलासा किया है कि उन्होंने Upside Down की पूरी कहानी पहले सीजन से ही मैप कर रखी है। उन्होंने इसकी मिस्ट्री और मिथकों को लेकर 25-पन्नों का एक डॉक्यूमेंट लिखा था, जो अब भी कहानी को दिशा दे रहा है।

सीजन 4 ने Upside Down से जुड़े कई बड़े सवालों का जवाब दिया, लेकिन सीजन 5 और भी बड़े खुलासे कर सकता है। जून 2022 के Geeked Week इवेंट के दौरान, रॉस डफ़र ने कहा, “डॉक्यूमेंट में मौजूद आखिरी सवालों को हमने सीजन 5 के लिए बचा रखा है। ये बड़े खुलासे सीजन 5 की कहानी को काफी प्रभावित करेंगे।”

तो आप क्या सोच रहे हैं, Stranger Things के इस ग्रैंड फिनाले के लिए तैयार हो जाइए!

यह भी पढ़ें: BSNL ले आया नया जुगाड़, केवल 2 रुपये में लंबे समय तक Active रहेगा BSNL SIM? मिलेंगे ये तोडू बेनेफिट, Jio और Airtel की बढ़ी टेंशन

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo