30 जनवरी को OTT पर आ रही Pushpa 2; देखें प्लॉट, कास्ट और कहाँ देख सकेंगे Allu Arjun, Rashmika Mandanna, Fahadh Faasil स्टारर ऑनलाइन

HIGHLIGHTS

पुष्पा 2: द रूल की आधिकारिक रिलीज डेट सामने आ गई है।

दर्शक इसे तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिन्दी में देख सकेंगे।

16 दिनों के अंदर इस फिल्म ने 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हासिल कर लिया।

30 जनवरी को OTT पर आ रही Pushpa 2; देखें प्लॉट, कास्ट और कहाँ देख सकेंगे Allu Arjun, Rashmika Mandanna, Fahadh Faasil स्टारर ऑनलाइन

अल्लु अर्जुन की लेटेस्ट तेलुगु फिल्म Pushpa 2: The Rule अपनी OTT रिलीज डेट को लेकर काफी सुर्खियों में है। पिछली रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म 9 जनवरी, 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली थी। हालांकि, निर्माताओं ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया है और इसके ओटीटी रिलीज पर आधिकारिक घोषणा की है। आइए देखते हैं पुष्पा 2 का प्लॉट, कास्ट और आप इसे ऑनलाइन कब और कहाँ देख सकेंगे।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Pushpa 2 OTT पर कब और कहाँ देखें?

अल्लु अर्जुन की लेटेस्ट एक्शन फिल्म पुष्पा 2: द रूल की आधिकारिक रिलीज डेट सामने आ गई है। Streaming Updates नाम के एक ट्विटर हैंडल के जरिए यह जानकारी सामने आई है कि प्रोडक्शन हाउस द्वारा की गई पुष्टि के अनुसार, पुष्पा; द राइज़ का यह सीक्वल पुष्पा 2; द रूल सिनेमाघरों में रिलीज होने के केवल 56 दिनों बाद, यानि 30 जनवरी को OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज होने वाली है। दर्शक इसे तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिन्दी में देख सकेंगे।

यह भी पढ़ें: बिहार के लोगों को BSNL ने दिया नए साल का सबसे बड़ा तोहफा, अब इन जगहों पर चकाचक चलेगा सुपरफास्ट 4जी, देखें डिटेल्स

यह एक्शन थ्रिलर सिनेमाघरों में 5 दिसंबर, 2024 को रिलीज हुई थी 16 दिनों के अंदर इसने 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हासिल कर लिया।

Pushpa 2 का प्लॉट

यह फिल्म पुष्पा के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है जिसे SP भंवर सिंह शेखावत जैसे दुश्मनों की कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इस सीक्वल में पुष्पा राज की कहानी को आगे बढ़ाया गया है, जो पहले एक साधारण मजदूर था, लेकिन बाद में उसने चंदन की तस्करी शुरू कर दी और धीरे-धीरे बहुत बड़ा कारोबार बना लिया। लेकिन पुलिस अधिकारी शेखावत उसके खिलाफ हैं और उसे रोकने की कोशिश करते हैं। पुष्पा राज अपने कारोबार को बनाए रखने के लिए अब भी संघर्ष कर रहा है।

Pushpa 2 की कास्ट और क्रू

इस फिल्म में अल्लु अर्जुन, फ़हाद फ़ाज़िल, राश्मिका मंदाना, श्रीतेज, अनसूया भारद्वाज और जगदीश प्रताप बंडारी मुख्य भूमिकाओं में हैं। पुष्पा 2 का निर्देशन सुकुमार ने किया है। इस फिल्म का निर्माण नवीन यरनेनी और Y रवि शंकर द्वारा किया गया है। पुष्पा 2: द रूल लगभग 400 से 500 करोड़ रुपए के बजट पर बनी है और यह इस साल की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo