ये हैं 2024 के 5 सबसे खतरनाक फिल्मी विलेन, जमाल कुडू वाले अबरार ने 5 मिनट के रोल में उड़ाया था गर्दा, देखें बाकी के 4 गब्बर सिंह

ये हैं 2024 के 5 सबसे खतरनाक फिल्मी विलेन, जमाल कुडू वाले अबरार ने 5 मिनट के रोल में उड़ाया था गर्दा, देखें बाकी के 4 गब्बर सिंह

2024 में बहुत से विलेन ऐसे हुए हैं जो कहीं न कहीं फिल्म के हीरो से भी ज्यादा पसंद किए गए हैं। चाहे छोटे बजट की फिल्म हो या करोड़ों के खर्च पर बना कोई बड़ा प्रोजेक्ट इन नेगटिव रोल वाले फिल्मी विलेन्स ने सभी के दिलों पर अपनी अलग ही छाप छोड़ी है। आज हम आपको 2024 के सबसे खतरनाक 5 विलेन्स के बारे में बताने वाले हैं। इस लिस्ट में Animal का जमाल कुडू वाला विलेन यानि अबरार (बॉबी देओल) भी है। फिल्म Animal ने इनके रोल को साल 2024 में सबसे ज्यादा सराहा गया है, आइए जानते है कि आखिर 2024 के बेच हुए 4 गब्बर सिंह कौन से हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Arjun Kapoor

Arjun Kapoor ने अपने करियर की शुरुआत एक हीरो के तौर पर की थी, लेकिन इन्होंने Ajay Devgn की Singham Again में Jubair Aka Danger Lanka का किरदार करके सभी को चौंका दिया है। इस रोल में इनकी बहुत सराहना हुई है।

यह भी पढ़ें: सावधान! WhatsApp पर “स्टूडेंट्स के लिए फ्री लैपटॉप वाला मैसेज” कहीं खाली न कर दे बैंक अकाउंट, देखे क्या मैसेज की पूरी सच्चाई

Vikrant Massey

हम सभी जानते है कि Vikrant Massey के वर्सटाइल हीरो हैं। हालांकि Sector 36 में इन्होंने जो किरदार किया है, उसने इन्हें एक अलग ही मुकाम पहुंचा दिया है। असल में Vikrant Massey इस रोल को करने के बाद सभी के दिलों पर राज भी करने लगे हैं लेकिन 12th Fail के बाद से इन्हें काफी पसंद किया जा रहा था।

R Madhavan

आप R Madhvan के Shaitan में निभाए किरदार को भी लंबे समय तक भूल नहीं पाएंगे। इस फिल्म में Ajay Devgn के साथ इन्होंने शैतान का जो रोल प्ले किया है, उसने इन्हें अदाकारी की दुनिया का एक अलग ही व्यक्तितत्व बना दिया है। इस फिल्म के बाद आर माधवन की काफी तारीफ भी हुई थी।

Raghav Juyal

Kill में इन्होंने एक जबरदस्त रोल अदा किया है, जिसके लिए इन्हें लंबे समय तक याद किया जाने वाला है। इस फिल्म के बाद इनका नाम सभी की जुबान पर आ गया है। इन्हें इसी कारण 2024 की इस विलेन लिस्ट में रखा गया है।

Bobby Deol

इन्हें तो लंबे समय तक सभी याद रखने वाले हैं, असल में Ashram से इनकी पारी की एक नई शुरुआत हुई और Animal फिल्म में जमाल कुडू वाला ये विलेन अबरार सभी के दिलों पर छा गया है, फिल्म में बेशक इनका रोल केवल और केवल 15 से 20 मिनट का ही हो लेकिन इन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हुई थी। इसके बाद इन्होंने South की Kanguva में भी एक अलग ही रोल करके अपने नाम को विलेन लिस्ट में मानो न मानो पक्का सा कर लिया है।

इन सभी विलेन को इस साल इनके काम के लिए सालों तक याद रखा जाने वाला है। हालांकि, मैं पर्सनल पर कहूँ तो इस लिस्ट में सभी के सभी एक से बढ़कर एक दुरंधर हैं और अपने काम के लिए जाने जाते हैं। फिर चाहे वह हीरो के रूप में ऐक्टिंग हो या विलेन के रूप में सभी को चौंका देने वाला इनका नया अवतार, आपको इनमें से सबसे ज्यादा कौन सा विलेन पसंद आया हमें कमेन्ट करके आप बता सकते हैं।

यह भी पढ़ें: औंधे मुंह गिरा Samsung Galaxy S23 Ultra 5G का प्राइस, मिल रहा 33000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट, 200MP कैमरा है इसकी खासियत

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo