डेटा इस्तेमाल करना हुआ महंगा! इस कंपनी ने चुपके से बढ़ा दी प्लान की कीमत, जानें डिटेल्स

HIGHLIGHTS

Jio ने हाल ही में पेश किया था नया डेटा बूस्टर प्लान

11 रुपये में मिलती है 1 घंटे की वैलिडिटी

दूसरी कंपनी ने महंगा कर दिया सस्ता डेटा बूस्टर प्लान

डेटा इस्तेमाल करना हुआ महंगा! इस कंपनी ने चुपके से बढ़ा दी  प्लान की कीमत, जानें डिटेल्स

Telecom Plans: मोबाइल प्लान महंगा होने के बाद लोग के पास बहुत ही कम सस्ते मोबाइल टैरिफ का ऑप्शन बचता है. टेलीकॉम कंपनियां समय-समय पर अपने टैरिफ प्लान्स में बदलाव करती रहती हैं. अब भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी ने अपने एक प्लान में चुपचाप बदलाव किया है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

हम बात कर रहे हैं Vodafone Idea (Vi) की. Vodafone Idea (Vi) ने अपने 23 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है. कंपनी का यह प्लान एक डेटा वाउचर है. यह वाउचर उनलोगों के लिए काफी बढ़िया ऑप्शन था जो कम कीमत पर लिमिटेड समय के लिए अपने लिए एक डेटा वाउचर लेना चाहते थे.

इस 4G डेटा वाउचर में बदलाव के बाद यूजर्स को देखना होगा कि अब यह उनके लिए सस्ता ऑप्शन रहा है या नहीं. आपको बता दें कि 23 रुपये वाले डेटा वाउचर को कंपनी ने साल 2023 में यूजर्स के लिए पेश किया था. अभी तक प्लान काफी बजट फ्रेंडली माना जाता था लेकिन अब बदलाव के बाद यह महंगा हो गया है.

यह भी पढ़ें: BSNL ने उड़ा दिया गर्दा! देखें 500 चैनल Live, खत्म नहीं होगा डेटा, दमदार सर्विस लॉन्च

वैलिडिटी केवल 1 दिन

आपको बता दें कि Vodafone Idea का ₹23 वाला प्रीपेड प्लान 1 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में कस्टमर्स को 1GB डेटा दिया जाता है. जबकि पहले यूजर्स को 1.2GB डेटा दिया जाता था. यानी कंपनी ने नए बदलाव के बाद इसमें 200MB डेटा को कम कर दिया है.

कम हो गए 200MB

थ्योरी में यह प्लान महंगा जरूर हो गया है लेकिन यूजर्स को इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा. 200MB कोई ज्यादा डेटा नहीं है. हालांकि, अगर आप कोई डेटा बूस्टर लेना चाहते हैं तो आप 3 रुपये एक्स्ट्रा खर्च करके 26 रुपये वाला Vi का डेटा बूस्टर प्लान ले सकते हैं. इस डेटा बूस्टर के साथ यूजर्स को 1 दिन के लिए 1.5GB डेटा दिया जाता है.

हालांकि, आपको बता दें कि वैलिडिटी मतलब सर्विस वैलिडिटी नहीं है. हम केवल वाउचर की वैलिडिटी की बात कर रहे हैं. यह केवल ऐड-ऑन पैक है यानी आपके नंबर पर पहले से कोई प्लान एक्टिवेट रहना चाहिए. सिम कार्ड को एक्टिवेट रखने के लिए आपको प्रीपेड प्लान से रिचार्ज करना ही होगा.

Jio का 11 रुपये वाला डेटा बूस्टर

आपको बता दें कि हाल ही में जियो ने एक नया प्रीपेड प्लान डेटा बूस्टर के लिए पेश किया है. इस डेटा बूस्टर की कीमत 11 रुपये है. इसमें यूजर्स 1 घंटे के लिए 10GB तक डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं. 1 घंटे के बाद यह वाउचर एक्सपायर हो जाता है. यह डेटा बूस्टर उनलोगों के लिए ठीक जो 1 घंटे में बड़ी फाइल जैसे मूवी या गेम डाउनलोड करना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: Vettaiyan में दिखा था रजनीकांत का ये स्टाइलिश फोन, दी गई हैं दो-दो स्क्रीन, अभी लेने पर बंपर छूट

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo