इनबेस ने लॉन्च की स्मार्ट ब्लूटूथ कालिंग फीचर वाली अर्बन स्पोर्ट्स स्मार्टवॉच
इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के लिए मशहूर ब्रांड- इनबेस ने लॉन्च की ब्लूटूथ कॉलिंग फंक्शन और शानदार बैटरी लाइफ वाली अर्बन स्पोर्ट्स स्मार्टवॉच
यह स्मार्ट वियरेबल एक आदर्श स्मार्टवॉच है, जो 45 दिनों के स्टैंडबाई बैटरी लाइफ से युक्त है
यह स्मार्टवॉच उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाई गई है, जो लगातार मूव करते रहे हैं और साथ ही साथ स्पोर्ट्स लुक भी पसंद करते हैं
इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के लिए मशहूर ब्रांड- इनबेस ने लॉन्च की ब्लूटूथ कॉलिंग फंक्शन और शानदार बैटरी लाइफ वाली अर्बन स्पोर्ट्स स्मार्टवॉच। यह स्मार्ट वियरेबल एक आदर्श स्मार्टवॉच है, जो 45 दिनों के स्टैंडबाई बैटरी लाइफ से युक्त है। यह स्मार्टवॉच उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाई गई है, जो लगातार मूव करते रहे हैं और साथ ही साथ स्पोर्ट्स लुक भी पसंद करते हैं। इसे भी पढ़ें: [Exclusive] Realme GT Master Edition स्पेशल कलर वेरिएंट 18 अगस्त को भारत में होगा लॉन्च
Surveyअर्बन स्पोर्ट्स स्मार्टवॉच स्मार्ट ब्ल्युटुथ कालिंग ऑप्शन के साथ आती है। साथ ही साथ यह डायल पैड का भी एक्सेस देती है और इसके जरिए काल को रिसीव या रिजेक्ट किया जा सकता है। यह स्मार्टवॉच कई स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है, और मौसम का पूर्वानुमान भी दिखाती है। इसमें इनबिल्ट स्पीकर और स्मार्ट कॉलिंग के लिए माइक भी है, जो यूजर को मूव करते हुए भी काल करने की आजादी देता है। इसे भी पढ़ें: Blaupunkt 50-inch 4K Smart TV हुआ लॉन्च, कीमत 36,999 रुपये
1.28-इंच आईपीएस (IPS) डिस्प्ले से लैस यह स्मार्टवॉच यूजर्स को बेहतरीन रंग और व्यूइंग एंगल प्रदान करती है। अर्बन स्पोर्ट्स स्मार्टवॉच यूजर्स को संगीत का भी आनंद प्रदान करती है; और वह भी एचडी गुणवत्ता ध्वनि के साथ। यह यूजर के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखती है। यह 24 घंटे हृदय गति हिस्टोग्राम, रक्तचाप, रक्त ऑक्सीजन को मापने में सक्षम है । यूजर्स इसे गूगल फिट (Google Fit) और एप्पल हेल्थ (Apple Health) जैसी हेल्थ एप्लीकेशंस के साथ भी सिंक कर सकते है। यह स्मार्टवॉच मैसेज नोटिफिकेशन और एक्टिविटी नोटिफिकेशन के लिए वाइब्रेशन अलर्ट से भी लैस है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy F62 का प्राइस हुआ बेहद कम, 6000 रुपये कम दाम के बाद नई कीमत जानें
इनबेस एक ऐसा ब्रांड है जिसने स्मार्टवियरबल सेगमेंट को पूरी तरह से बदल दिया है और इनोवेशन के मामले में सबसे आगे रहा है। अपनी नवीनतम स्मार्टवॉच- 'अर्बन स्पोर्ट्स' के लॉन्च के साथ, ब्रांड ने खेल के प्रति उत्साही और मिलेनियल्स के लिए एक महत्वपूर्ण चीज पेश की है। अर्बन स्पोर्ट्स वास्तव में नवीनतम तकनीक का प्रतीक है और इसे यूजर्स को आसानी से कम्यूनिकेट करने की आजादी देने के मकसद से डिजाइन किया गया है। इसे भी पढ़ें: Amazon Great Freedom Festival Sale: भारी डिस्काउंट के साथ खरीदें ये बेस्ट स्पेक्स वाले लैपटॉप
अर्बन स्पोर्ट्स में 45 दिनों तक स्टैंडबाय, सामान्य उपयोग पर 10 दिनों तक, नाममात्र उपयोग के साथ कॉलिंग फ़ंक्शन के साथ 3 दिनों तक चलने वाली एक शक्तिशाली बैटरी है। स्पोर्ट्स स्मार्टवॉच कई वॉच फेसेज के साथ आती है और तो और इसमें यूजर्स अपना स्वयं का वॉच फ़ेस भी बना सकते हैं। घड़ी को मोटे तौर पर उपयोग करते समय किसी भी खतरे से बरकरार और सुरक्षित रखने के लिए आईपीएक्स ( IPX 68) वाटरप्रूफ तकनीक से सुरक्षित है और यह घड़ी 2 साल तक डेटा को स्टोर करने में सक्षम है। इसे भी पढ़ें: Amazons Great Freedom Festival सेल में Tecno Pova 2 को खरीदें तगड़े डिस्काउंट में
कीमत और उपलब्धता:
इनबेस अर्बन स्पोर्ट्स स्मार्टवॉच विशेष रूप से अर्बन आफिशियल वेबसाइट (gourban.in/) के माध्यम से 4,299 रुपये की शुरुआती छूट वाली कीमत पर उपलब्ध है।
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile
