ओराइमो ने ऑल-न्यू स्टूडियो ओईबी एच66डी को 2,999 रु. में लॉन्च किया

HIGHLIGHTS

प्रीमियम साउंड क्वालिटी, घूमने-फिरने की स्वातंत्रता, कम्फर्ट एवं आसान नियंत्रण तथा जबरदस्त बैटरी के साथ यह स्टूडियो गतिशील रहते वक्त आपका सबसे अच्छा साथी है।

ओराइमो ने ऑल-न्यू स्टूडियो ओईबी एच66डी को 2,999 रु. में लॉन्च किया

संगीत हमारी दैनिक दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा है, फिर चाहे हम सुबह जाॅगिंग के लिए निकले हों, ऑफिस जा रहे हैं, या दोस्तों के साथ पार्टी मना रहे हैं। लोग हर जगह और हर समय अपना पसंदीदा संगीत सुनते पाए जाते हैं। लेकिन गुणवत्तायुक्त एक्सेसरी के बिना संगीत का क्या महत्व? ट्रांजियन होल्डिंग्स की ओर से स्मार्ट एक्सेसरी ब्रांड, ओराइमो सभी संगीत प्रेमियों की समस्याओं को दूर कर रहा है। इस ब्रांड ने भारत में अपने बेहतरीन कूल हेडसेट- ओईबी एच66डी के लाॅन्च की घोषणा की है। खूबसूरत डिज़ाईन वाले इस हेडसेट में उत्तम गुण हैं और यह गाना सुनने का अनुभव पूरी तरह बदल देगा।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

आरामदायक एवं गोल ईयर डिज़ाईन के साथ, स्टूडियो हेडसेट में कुषंड ईयर टिप्स और एचडी साउंड है, जिसके कारण लंबे समय तक भी गाना सुनने पर वही सुकूनभरा अनुभव मिलता है। इसका मूल्य 2,999 रु. है। इसलिए स्टूडियो गतिशील रहने हुए आपका सबसे अच्छा साथी है। लाॅन्च के बारे में श्री पुनीत गुप्ता, बिज़नेस हेड, ओराइमो एक्सेसरीज़ इंडिया ने कहा, ‘‘मुझे ऑल-न्यू स्टाईलिश एवं क्लासी स्टूडियो हेडसेट पेश करने की खुशी है, जो हाई डेफिनिशन साउंड के साथ आरामदायक फिट प्रदान करता है। इसके द्वारा ग्राहक बिना ध्यान भटकाए संगीत के सत्रों का आनंद ले सकते हैं। यह खासकर बुद्धिमान श्रोताओं के लिए है। आज की पीढ़ी सदैव गतिशील रहती है; इस लाॅन्च के साथ हमारे ग्राहक जहां भी जाएंगे, वहां संगीत अपने साथ लेकर चल सकेंगे। हमें विश्वास है कि हमारे ग्राहकों को स्टूडियो हेडसेट में प्रीमियम साउंड और कम्फर्ट बहुत पसंद आएगा।

शानदार डिज़ाईन और आसान नियंत्रण खूबियों के साथ ओराइमो स्टूडियो हाई डेफिनिशन ऑडियो अनुभव प्रदान करता है। इस हेडसेट में ब्लूटूथ वर्ज़न 4.2 है और यह किसी भी स्मार्ट डिवाईस से आसानी से कनेक्ट हो जाता है। इसमें 200 घंटों तक का स्टैंडबाय टाईम और 20 घंटों का प्ले एवं टाॅक टाईम है। स्टूडियो हर दिन के साथ के रूप में सर्वश्रेष्ठ है। इसके अत्यधिक कम्फर्टेबल डिज़ाईन एवं राउंड ईयर डिज़ाईन तथा कम्फर्ट कुशंड ईयर कप के द्वारा आप बिना किसी रुकावट के लंबे समय तक संगीत का आनंद ले सकते हैं। हेडसेट का यह आधुनिक पेयर भारत में विविध मोबाईल एक्सेसरीज़ एवं इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरों से खरीदा जा सकता है।

सर्विस प्रपोज़िशन

ओराइमो अपने पाॅवर बैंक, ब्लूटूथ इनेबल्ड डिवाईसेस "ईयरफोन एवं स्पीकर", बैटरी, फ्लैशड्राइव, चार्जर एवं वियरेबल डिवाईसेस पर एक साल की रिप्लेसमेंट वाॅरंटी तथा डेटा केबल, और ईयरफोन पर छः माह की रिप्लेसमेंट वाॅरंटी एवं माईक्रो एसडी कार्ड पर लाईफ टाइम रिप्लेसमेंट वाॅरंटी दे रहा है।

Press Release
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo