HIGHLIGHTS
Essential PH-1 डिवाइस ब्लू या हरे रंग के नये आप्शन में आ सकता है
Essential PH-1 स्मार्टफोन के लॉन्च के बाद कंपनी इसे अपडेट करने के लिये बैकग्राउंड में चुपचाप काम कर रही है.. कंपनी नये कैमरा सुधार और शूटिंग सुविधाओं के साथ फोन को अपडेट कर रही है. साथ ही ओरियो बीटा टेस्टिंग की पेशकश की गई है. यहां तक कि अक्सर रेडिट AMAs रखा गया हैस ताकि ग्राहकों को किसी भी परेशानी या सवाल के बारे में अच्छी तरह से जानकारी दी जा सके. अमेज़न इन स्मार्टफोंस पर दे रहा डिस्काउंट
Surveyकंपनी ने ट्विटर पर एक टीज़र पोस्ट किया है, जिसके मुताबिक कंपनी डिवाइस को नये कलर ऑप्शन में लॉन्च करने के लिये तैयार है. ट्वीट में कहा गया है कि "एक नई लहर(वेब) आ रही है" यानि इस बात के संकेत दिये गये हैं कि ये डिवाइस ब्लू या हरे रंग में आ सकता है, जिसे लेकर कंपनी ने PH-1 के पहले प्री-ऑर्डर के दौरान घोषणा की थी.
टीज़र में आज की तारीख, यानि 15 फरवरी को दिखाया गया है, संभावना है कि PH-1 डिवाइस का नया कलर ऑप्शन लॉन्च हो जाए. हालांकि ये अब भी संभव है कि कंपनी प्री-ऑर्डर की ऑर्डर को स्थगित कर सकता है.