Airtel के पोस्टपेड यूजर्स के लिए 60GB फ्री 4G डाटा का शानदार ऑफर

HIGHLIGHTS

Airtel TV ऐप के जरिए मिलेगा 60GB फ्री 4G डाटा

Airtel के पोस्टपेड यूजर्स के लिए 60GB फ्री 4G डाटा का शानदार ऑफर

Airtel ने अपने पोस्ट पेड यूजर्स के लिये 60 GB फ्री 4G डाटा ऑफर पेश किया है. ये ऑफर सिर्फ ऐयरटेल पोस्टपेड यूजर्स के लिए उपलब्ध है. और वो भी सिर्फ Airtel TV ऐप के जरिए.    

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Airtel 60 GB फ्री 4G डाटा 6 महीने के लिए ऑफर कर रहा है. साथ ही 10GB डाटा ऑटोमैटिक  ही हर महीने पोस्टपेड यूजर्स के अकाउंट में आ जाएगा. इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को पहले MyAirtel ऐप डाउनलोड करना होगा.

ऐप ओपन करने के बाद आपको फ्री डाटा सरप्राइज बैनर का एड दिखेगा, जिस पर टैप करना होगा. एड पर टैप करने के बाद आपको स्क्रीन पर शो हो रहे इंस्ट्रक्शन को फॉलो करना होगा. इसके बाद 24 घंटे के अंदर आपके अकाउंट में फ्री डाट क्रेडिट हो जाएगा.

इससे पहले भी कंपनी ने 'Airtel मॉनसून ऑफर' लॉन्च किया था. इस प्लान  के तहत भी ऐयरटेल के पोस्टपेड कस्टमर्स को Airtel TV ऐप डाउनलोड करने पर 10GB फ्री 4G डाटा मिल रहा था. ये ऑफर सिर्फ 3 महीने के लिए वैलिड था. जबकि ऐयरटेल का नया ऑफर 6 महीने के लिए वैलिड है.

Airtel नए कस्टमर्स को लुभाने की लगातार कोशिश कर रहा है और इसी के तहत अलग-अलग सर्विस और ऑफर पेश कर रहा है. हाल ही में कंपनी ने प्री पेड यूजर्स के लिए भी कई रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं. ये प्लान 8 रुपये से 399 रुपये तक के हैं.

अलग-अलग ऑफर लाने के साथ ही एक रिपोर्ट के मुताबिक जियो फोन की तरह ऐयरटेल भी कम कीमत में 4G स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है.अफवाह है कि इस फोन की कीमत 2500 रुपये होगी. साथ ही इस फोन का कैमरा और डिस्प्ले जियो फोन से बेहतर होगा.

सोर्स

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo