BSNL अगले 2 साल में पूरे भारत में उपलब्ध कराएगा अपनी सेटेलाइट फोन सर्विस

HIGHLIGHTS

शुरुआती दौर में यह सर्विस सिर्फ सरकारी एजेंसियों के लिए उपलब्ध है.

BSNL अगले 2 साल में पूरे भारत में उपलब्ध कराएगा अपनी सेटेलाइट फोन सर्विस

भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने हाल ही में INMARSAT के जरिए सेटेलाइट फोन सर्विस की शूरूआत की थी. अब अगले 2 साल में देश भर में इस सर्विस को पहुंचाना BSNL का लक्ष्य है. शुरुआती दौर में यह सर्विस सिर्फ सरकारी एजेंसियों के लिए उपलब्ध है. जनसाधारण के लिए इस सेवा को कई अन्य फेज में उपलब्ध कराया जाएगा.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इस सर्विस के जरिए उन क्षेत्रों में इंटरनेट उपलब्ध कराया जाएगा जहां नेटवर्क की पहुंच नहीं है. इन क्षेत्रों में INMARSAT के जरिए यह सर्विस उपलब्ध कराई जाएगी. आपको बता दें कि INMARSAT के पास 14 सेटेलाइट मौजूद हैं. Amazon इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है भारी छूट

BSNL की यह सर्विस डिजास्टर, स्टेट पु्लिस, रेलवे, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स और अन्य सरकारी एजेंसियों को पहले फेज में ही सर्विस मुहैय्या करा दी जाएगी. इस सर्विस के लॉन्च पर टेलीकॉम मिनिस्टर मनोज सिन्हा भी मौजूद थे. 

मनोज सिन्हा ने कहा कि कुछ समय बाद लोग फ्लाइट में और शिप पर इस सेवा का इस्तेमाल कर सकेंगे. आप को बता दें कि BSNL लंबे समय से आर्थिक घाटा झेल रही है. BSNL का आर्थिक घाटा 6,121 करोड़ से 4,890 करोड़ हो गया है. इसकी इनकम में 5.8 फीसदी की वृद्धि हुई है. TRAI के मुताबिक BSNL और MTNL बिलियन वायरलेस सब्सक्राइबर मार्केट में 9 फीसदी हिस्सेदारी है.  देश में 1.2 बिलियन वायरलेस सब्सक्राइबर हैं.  

सोर्स

Ambuj Shukla
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo