Vertu ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे महंगा फीचर फोन

HIGHLIGHTS

इस फोन को खरीदने के लिए कम से कम Rs 10,000 की डाउन पेमेंट देनी होगी.

Vertu ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे महंगा फीचर फोन

लग्जरी फोन ब्रांड Vertu ने नया लिमिटेड एडीशन फीचर फोन The Signature Cobra लॉन्च किया है. इस फीचर फोन की कीमत Rs 2.3 करोड़ है. इस फोन को खरीदने के लिए कम से कम Rs 10,000 की डाउन पेमेंट देनी होगी. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

जानकारी के मुताबिक कंपनी इस फोन की सिर्फ 8 यूनिट बनाएगी. GizChina के मुताबिक Vertu कंपनी के होम कंट्री चाइना में इस फीचर फोन की सिर्फ एक यूनिट उपलब्ध होगी. वहीं दुनिया भर में कुल 8 यूनिट उपलब्ध होंगी. 

कंपनी का दावा है कि इस फीचर फोन में 439 रूबी लगी हुई हैं. इस फोन को मैनुअली एसेंबल किया गया है. इस फोन को फ्रेंच ज्वेलरी ब्रांड Boucheron ने डिजाइन किया है. 

आपको बता दें कि Vertu एक लग्जरी फोन निर्माता ब्रांड है जो महंगे स्मार्टफोन्स बनाने के लिए जाना जाता है.  

सोर्स

Ambuj Shukla
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo