स्वाइप ने लॉन्च किया अपना अन्य स्मार्टफ़ोन ईलाइट, कीमत Rs. 5,999

HIGHLIGHTS

स्वाइप जोकि अपने बजट टैबलेट्स के लिए ख़ासतौर पर जाने जाती है, ने अपना नया स्मार्टफ़ोन स्वाइप ईलाइट लॉन्च किया है, यह स्मार्टफ़ोन बढ़िया स्पेक्स से लैस है और कंपनी द्वारा इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 5,999 तय की गई है.

स्वाइप ने लॉन्च किया अपना अन्य स्मार्टफ़ोन ईलाइट, कीमत Rs. 5,999

स्वाइप टेलीकॉम को हम उसके बजट में मिलने वाले बढ़िया टैबलेट्स के लिए जानते हैं. लेकिन इसने अपना नया स्मार्टफ़ोन अपने खुद के फ्रीडम ऑपरेटिंग सिस्टम और बढ़िया स्पेक्स के साथ बाज़ार में उतार दिया है. इस स्मार्टफोन की कीमत Rs. 5,999 रखी गई है. यह एक ऑनलाइन-ओनली स्मार्टफ़ोन जिसे आप आसानी से फ्लिप्कार्ट के माध्यम से ले सकते हैं. यह स्मार्टफ़ोन बाज़ारों में 19 अगस्त से मिलना शुरू हो जाएगा. स्मार्टफ़ोन अपने खुद के फ्रीडम ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ एंड्राइड लोलीपॉप 5.0 पर चलेगा.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन में 5-इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है. स्वाइप ईलाइट में 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 2GB रैम के साथ 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे अगर आप बढ़ाना चाहते हैं तो लगभग 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सेल का रियर और 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह एक 3G स्मार्टफ़ोन है जिसमें 2500mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी दी गई है.

अगर इस स्मार्टफ़ोन की तुलना श्याओमी के रेड्मी नोट 2 प्राइम से करें तो इस स्मार्टफोन की कीमत Rs. 6,999 है और यह स्मार्टफ़ोन 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ रहा है. यहाँ आप स्वाइप के एक अन्य फ़ोन कनेक्ट मी के बारे में भी जान सकते हैं. 

इमेज सोर्स: 

 

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo